देश के दीमकों का खुल रहा राज़,कैसे?
श्रीनारद मीडिया सेन्ट्रल डेस्क
ज्योति मल्होत्रा
ट्रैवल व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा ‘ट्रैवल विद जेओ’ नामक यूट्यूब चैनल चलाती हैं। वह हरियाणा के हिसार की रहने वाली हैं। उन्हें पाकिस्तान के साथ भारतीय सैन्य जानकारी साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने बताया कि 33 साल ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान उच्चायोग के एक अधिकारी के संपर्क में आई थीं और कम से कम दो बार पाकिस्तान जा चुकी थीं। हिसार के एसपी ने बताया कि पाकिस्तान ने ज्योति को एक एसेट की तरह विकसित किया हुआ था और वह पाकिस्तान के खर्चे पर कई ट्रिप पर जाती रही हैं।
गजाला और यामीन मोहम्मद
दवेंद्र सिंह ढिल्लों
दवेंद्र सिंह ढिल्लों पटियाला के खालसा कॉलेज में राजनीति विज्ञान का छात्र है। उसकी उम्र 25 बरस है। उसे हरियाणा के कैथल में 12 मई को फेसबुक पर पिस्तौल और बंदूक की तस्वीरें अपलोड करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उससे पूछताछ के दौरान पता चला कि वह पिछले साल नवंबर में पाकिस्तान गया था और उसने इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) जासूसी एजेंसी के अधिकारियों के साथ संवेदनशील जानकारी साझा की थी, जिसमें पटियाला सैन्य छावनी की तस्वीरें भी शामिल थीं।
शहजाद
उत्तर प्रदेश के रामपुर के एक व्यवसायी शहजाद को भी रविवार को स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मुरादाबाद में गिरफ्तार किया। एसटीएफ ने बताया कि उसने राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी संवेदनशील जानकारी अपने आकाओं को दी थी। वह कई बार पाकिस्तान जा चुका था और कथित तौर पर कॉस्मेटिक, कपड़े और मसालों की तस्करी में शामिल था।
तारिफ
तारिफ हरियाणा के नूंह से गिरफ्तार किया गया एक और आरोपी है। उसे तावडू उपमंडल के कांगरका गांव से पकड़ा गया था। पुलिस ने बताया कि पुलिस को देखकर उसने अपने मोबाइल से कुछ चैट डिलीट करने की कोशिश की थी। जांच में पता चला है कि उसके फोन से पाकिस्तानी व्हाट्सएप नंबरों का कुछ डेटा भी डिलीट किया गया था।
नौमान इलाही
जासूसी के आरोपी में एक सिक्योरिटी गार्ड का भी नाम सामने आया। हरियाणा में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर काम करने वाले 24 साल के नौमान इलाही को कुछ दिन पहले पानीपत से गिरफ्तार किया गया था। उसपर आरोप है कि वह पाकिस्तान में ISI के एक हैंडलर के संपर्क में था।पुलिस के मुताबिक, वह उत्तर प्रदेश का बाशिंदा है और वह पाकिस्तान को खुफिया जानकारी देने के लिए अपने साले के खाते में पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों से पैसे लेता था।
अरमान
अरमान को 16 मई को हरियाणा के नूंह से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस का आरोप है कि उसे पाकिस्तान को संवेदनशील जानकारी भेजते हुए पाया गया। पुलिस का कहना है कि उनके पास अपने दावे का समर्थन करने के लिए पुख्ता सबूत हैं और अरमान से आगे की जांच की जा रही है। अरमान की उम्र महज 23 साल है।
मोहम्मद मुर्तजा अली
मोहम्मद मुर्तजा अली को गुजरात पुलिस ने जालंधर में छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया था। उसकी गिरफ्तारी खुफिया जानकारी के आधार पर की गई थी कि वह पाकिस्तान की आईएसआई के लिए जासूसी कर रहा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक उसने खुद ही बनाए गए मोबाइल ऐप के जरिए ऐसा किया। उसके पास से चार मोबाइल फोन और तीन सिम कार्ड बरामद किए गए।
- यह भी पढ़े…………….
- ज्योति पहलगाम हमले से पहले पाक क्यों गई थी?
- बड़े हमलों का मास्टरमाइंड अबू सैफुल्लाह मारा गया