बेगूसराय में 13 अप्रैल को होने वाले रैली में सारण से भी हजारों शिक्षक होंगे शामिल
पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य मांगों को लेकर 13 से16 तक होगा राष्ट्रीय सम्मेलन
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, (बिहार):
बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला एवं प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा पुरानी पेंशन सहित अन्य मांगों को लेकर होनेवाले राष्ट्रीय सम्मेलन में राज्य के कोने-कोने से सैकड़ों की संख्या में 13अप्रैल को आयोजित महारैली मे शिक्षक कर्मचारी बेगूसराय पहुचेंगे.
इस आशय की जानकारी देते हुए बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संंघ के प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर गुड्डू, प्रदेश महासचिव तसौवर हुसैन एवं सारण जिला राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के डा.राजेश यादव एवं अन्य संघीय पदाधिकारियों ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।
ज्ञात हो कि इस प्रस्तावित सम्मेलन से राज्य सरकारी कर्मचारी सहित प्रदेश के शिक्षकों मे यह आश जगी है कि यह सम्मेलन शिक्षकों के आगामी आंदोलन की दिशा तय करेगा और पुरानी पेंशन बहाली के लिए केंद्र एवं प्रदेश की सरकार को मजबूर करेगा.
शिक्षकों के बीच दौरे के क्रम में यह देखा गया कि सम्मेलन एवं रैली को लेकर काफी उत्साह है. क्योंकि यह उनके जीवन की सुरक्षा से जुडा है.
यह भी पढ़े
Raghunathpur: दहेज के लिए महिला की हत्या कर शव को किया गायब
बीजेपी स्थापना दिवस पर शुरू किया समाजिक न्याय पखवाडा
चमकी-बुखार का अलार्म!बच्चों को फिर अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है.
धरती पर कार्बन उत्सर्जन व उसके दुष्प्रभावों को कम किया जा सकता है,कैसे?
रामनवमी पर दिल्ली से लेकर बंगाल तक भड़की हिंसा,कई जगह धारा 144 लागू.
फिजा में राम थे और आस्था निहाल.