शिक्षक के बंद घर से हजारो की चोरी
लूटी गयी मोबाइल के साथ दो युवक गिरफ्तार
कालाबाजारी के लिए ले जाये जा रहे चावल को पुलिस ने किया जब्त
आग से बचाव के उपाय की दी गयी जानकारी
श्रीनारद मीडिया,रमेश मिश्रा,पानापुर (सारण)
पानापुर थाना क्षेत्र के मड़वा बसहिया गांव निवासी शिक्षक रमेश कुमार सिंह के बंद घर की खिड़की तोड़कर चोरो ने नकदी सहित हजारो रुपये मूल्य के गहने ,बर्तन एवं कीमती कपड़ो की चोरी कर ली .बताया जाता है शिक्षक की मां घर पर रहती थी जबकि अन्य परिवार छपरा रहते है .
गत सोमवार को शिक्षक अपनी मां का इलाज कराने लखनऊ गये थे .शुक्रवार की सुबह जब वे अपने घर पहुँचे तो टूटी खिड़कियां एवं बिखरे सामान देखकर उनके होश उड़ गए .पीड़ित शिक्षक ने बताया कि चोरो ने तीन हजार नकदी सहित लगभग पचास हजार के गहने ,बर्तन एवं कीमती कपड़ो की चोरी कर ली है .पीड़ित शिक्षक के आवेदन पर स्थानीय थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है .
लूटी गयी मोबाइल के साथ दो युवक गिरफ्तार
इसी माह की 16 तारीख की देर शाम पानापुर नहर पर गोपालगंज के एक युवक से लूटी गयी मोबाइल के साथ पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है .गिरफ्तार दोनो युवक भोरहा गांव के विपिन कुमार यादव एवं कुंदन कुमार पासवान बताये जाते हैं . मालूम हो कि 16 अगस्त की देर शाम गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थानांतर्गत पहाड़पुर गांव निवासी आशुतोष कुमार सिंह को हथियार दिखाकर दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने लगभग तेरह हजार रुपये नकदी के अलावे मोबाइल एवं अन्य सामान लूट लिए थे . थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है .
कालाबाजारी के लिए ले जाये जा रहे चावल को पुलिस ने किया जब्त
स्थानीय थाने की पुलिस ने गुरुवार की रात धोबवल गांव में छापेमारी कर कालाबाजारी के लिए एक पिकअप पर लदे 26 पैकेट सरकारी चावल को जब्त कर लिया . बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि धोबवल गांव में एक परिवार द्वारा सरकारी चावल के कालाबाजारी का धंधा किया जा रहा है .सूचना मिलने ही थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह के नेतृत्व में स्थानीय थाने की पुलिस ने दबिश दी एवं पिकअप पर लदे 26 पैकेट चावल को जब्त कर लिया वही कारोबारी मंटू साह को गिरफ्तार कर लिया .
शुक्रवार की सुबह प्रभारी प्रखंड आपूर्ति निरीक्षक अजीत कुमार पानापुर थाने पहुचे एवं मामले की जांच की . जांच के दौरान उन्होंने पाया कि यह पूरा परिवार इस धंधे को अंजाम देता है . इस मामले में उन्होंने मंटु साह , संतोष साह, पिंटु कुमार साह एवं मंजू देवी के खिलाफ स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी वही जब्त चावल को जनवितरण विक्रेता को जिम्मेनामा पर सौप दिया .
आग से बचाव के उपाय की दी गयी जानकारी
स्थानीय थाने के अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने शुक्रवार को बेलौर बाजार स्थित आरएम पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं को आग से बचाव की जानकारी दी गयी .अग्निशमन विभाग के चालक शरतेन्दु कुमार ने छात्र छात्राओं को झुग्गी झोपड़ियों में चूल्हे की चिनगारी ,गैस सिलेंडर एवं बिजली के शार्ट सर्किट से लगनेवाले आग के दौरान बरती जानेवाली सावधानियों के बारे में विस्तार से बताया .उन्होंने आग बुझाने के लिए अग्निशमन यंत्रो को प्रायोगिक तरीके से सिखाया एवं छात्रों के बीच पोस्टर एवं पंपलेट का वितरण कर छात्रों से आग से बचाव के लिए आमलोगों को जागरूक करने का आह्वान किया .इस मौके पर विद्यालय के व्यवस्थापक बालदेव राय ,अग्निशमन कर्मी चंचल नट भी उपस्थित थे .
- यह भी पढ़े……
- मशरक में पाकिस्तानी मूल के व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में जोड़ने को लेकर बीएलओ से शो कॉज
- हजारों ऐसी प्राइवेट कंपनियां हैं देश में जो रोजगार पैदा कर रही है,कैसे?
- हम कब तक महिला समानता दिवस मनाते रहेंगे?
- क्या फिल्मों का बहिष्कार करना एक खतरनाक प्रवृत्ति है?