ढाई लीटर विदेशी शराब के साथ तीन गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन(सिवान):
सीवान जिले के चैनपुर ओपी के छितौली बखरी पुल मोड़ के समीप पुलिस ने तीन युवकों को को ढाई लीटर विदेशी शराब के साथ धर दबोचा ।गिरफ्तार युवकों में सिसवन थाना क्षेत्र के बखरी गांव निवासी जयप्रकाश यादव विनय सिंह व मनीष यादव शामिल है ।गिरफ्तार तीनों युवकों को पुलिस ने जेल भेज दिया।
यह भी पढ़े
साल के अंतिम दिन IPS अफसरों का ताबड़तोड़ तबादलाः DG-ADG-IG-DIG बदले गए, देखें सूची
साइबर क्राइम की शिकार हुई महिला, खाते से दो लाख उड़ाए
सीवान के महावीरी विजयहाता में जम्बूरी की पूरी तैयारी संपन्न
सीवान में पैसा मांगने पर चलाई गोली; दुकान पर खड़े ग्राहक के गले में फंसी बुलेट
निमोनिया के कारण शिशुओं में होने वाले मृत्यु को रोकने में पीसीवी के टीके कारगर