मौर्य और पुरबिया एक्सप्रेस समेत तीन ट्रेनें निरस्त
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क :
छपरा रेलवे स्टेशन पर यार्ड में कार्य और कोहरे के चलते तीन ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया। जिसके चलते बुधवार से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। मौर्य, पुरबिया और लखनऊ-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस के निरस्त होने से यात्री परेशान हाल में स्टेशन पर घूमते नजर आए। सुबह इंटरसिटी एक्सप्रेस के जाने के बाद गोरखपुर जाने के लिए शाम तक प्लेटफार्म पर लोग ट्रेन का इंतजार करते दिखे।
छपरा रेलवे स्टेशन पर यार्ड में रेल कार्य चल रहा है। जिसके चलते पहले ही कई ट्रेनें निरस्त हैं। बुधवार से रेल प्रशासन ने एक बार फिर मौर्य और पुरबिया एक्सप्रेस समेत तीन ट्रेनों को निरस्त करने का फैसला किया है।
मौर्य एक्सप्रेस भटनी रूट की प्रमुख ट्रेन मानी जाती है। जिससे झारखंड जाने वाले यात्रियों के अलावा नौकरी पेशा और व्यवसाय से जुड़े लोग सुबह-शाम यात्रा करते है। स्टेशन अधीक्षक उपेंद्र चौबे ने बताया कि छपरा रेलवे स्टेशन यार्ड में कार्य चलने के कारण ट्रेनों को निरस्त किया गया है।
इन ट्रेनों को किया गया है निरस्त
गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस 20 दिसम्बर से 8 जनवरी तक, सहरसा-आनंद विहार पुरबिया एक्सप्रेस 21, 24,
28, 31 दिसंबर व चार जनवर, लखनऊ-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 23 व 30 दिसंबर तक निरस्त रहेंगी। वही कटिहार -अमृतसर एक्सप्रेस, दिल्ली-बरौनी स्पेशल व अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस का रूट परिवर्तन किया गया है। इन्हें नरकटियागंज के रास्ते चलाया जाएगा।
यह भी पढ़े
अपराध की योजना बना रहे दो अपराधियाें को पुलिस ने हथियार के साथ किया गिरफ्तार
दिल्ली से चुराई गई कार के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
लावारिस हालत में खड़ा था ट्रक, पुलिस ने ली तलाशी, जो मिला उसे देख फटी रह गईं आंखें
बेतिया ए०डी० जे०-IX ने एक अभियुक्त को आजीवन कारावास की सजा सुनाई