उज्ज्वला दो के तहत दो सौ महिलाओं को मिला रसोई गैस का कनेक्शन

उज्ज्वला दो के तहत दो सौ महिलाओं को मिला रसोई गैस का कनेक्शन
गैस चूल्हा ,के साथ गैस सिलिडर पाकर महिलाओं के चेहरे खिले

श्रीनारद मीडिया‚ भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार)


प्रधान मंत्री की महत्वकांक्षी योजना उज्ज्वला दो के तहत कौड़िया पंचायत के रीना भारत गैस एजेंसी माध्यम से सोमवार को 200 महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया गया । इस अवसर पर एजेंसी द्वारा महिलाओं को गैस चूल्हा के साथ,रेगुलेटर ,पाइप गैस से भरी सिलेंडर के साथ सभी आवश्यक उपकरण प्रदान किया गया । इस अवसर पर स्थानीय मुखिया तेतरा देवी सामाजिक कार्यकर्ता हीरा लाल मांझी भी उपस्थित थे ।इस अवसर पर हीरा लाल मांझी ने उपस्थित महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधान मंत्री की इस महत्वकांक्षी योजना से आप लोग लाभ ले रही है । उन्होंने गैस से खाना बनाने से पहले बरतने वाली सावधानियों के बिषय में बिस्तार से बताया । उज्ज्वला 2 का कनेक्शन लेने वालों में रेखा देवी,गीता देवी,मेहमू बीबी,नेमा देवी, मुन्ना देवी,चन्द्रावती देवी,हीरा देवी आदि महिलाएं काफी खुश नजर आ रही थी ।इस अवसर पर मैनेजर अरुण कुमार,अविनाश कुमार पासवान,दिनेश कुमार सिंह,मुकेश पासवान,राजीव कुमार पटेल,पप्पू कुमार सिंह,मोती लाल मांझी,राजन पटेल,नीरज पासवान आदि उपस्थित थे ।

यह भी पढ़े

*वाराणसी में पति को पकड़ कर ले गई पुलिस तो पत्नी की सदमे में हुई मौत, शव रख के परिजनों ने किया चक्काजाम*

साहब, बहन की नवंबर में शादी है, कर्ज नहीं मिलने पर चेन लूटने लगा…

साहब, बहन की नवंबर में शादी है, कर्ज नहीं मिलने पर चेन लूटने लगा…

अरना उतर टोला रामजानकी मंदिर पर वैदिक मंत्रोच्चारण से शुरू हुआ अखण्ड अष्टयाम

Leave a Reply

error: Content is protected !!