सांप के डंसने से दो साल की बच्ची की मौत
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
सारण मशरक थाना क्षेत्र के बहरौली गांव के वार्ड-7 में मंगलवार को घर में खेल रही दो साल की बच्ची को सांप ने डंस लिया जिसे इलाज के
लिए अचेतावस्था में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया ǃ जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ अनंत नारायण कश्यप ने मृत घोषित कर दिया।
मृत बच्ची की पहचान बहरौली गांव निवासी अरूण कुमार सिंह की 2 वर्षीय बच्ची खुशी कुमारी हैं। मामले में परिजनों ने बताया कि वह घर पर
ही खेल रही थी कि उसे सांप ने डंस लिया जिससे वह अचेत हो गई। इलाज के लिए लाने पर उसकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर परिजनों के चित्कार से माहौल गमगीन हो गया।
यह भी पढ़े
भारत और रूस ने मध्य एशियाई क्षेत्र के लिए सुरक्षा स्थितियों पर बातचीत की.
अफगानिस्तान को लेकर एक समान हैं रूस और भारत की चिंताएं,क्यों?
नर्सिंग स्टूडेंट ने छात्रा को घर ले जाकर किया रेप, वीडियो बनाया