अज्ञात चोरों ने बड़हरिया हाई स्कूल से चुराया 60 पीस बेंच

अज्ञात चोरों ने बड़हरिया हाई स्कूल से चुराया 60 पीस बेंच

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

 

सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया जीएम हाई स्कूल से चोरो ने लगभग 60 पीस लोहे का बेंच चुरा लिया। घटना सोमवार की रात 9 बजे की बताई जाती है। प्रधानध्यापक शाहजाद आलम मंसूरी ने बताया कि स्कूल में वैक्सीनेशन सेंटर होने के कारण कुछ बेंच बरामदे में और कुछ बेंच प्रयोगशाला के पा रखा गया था।

उन्होंने बताया कि  सोमवार की रात करीब 9 बजे अज्ञात चोरों ने कुछ लोहे के बेंच का पटरा उखाड़कर फेंक दिया और लोहे का फ्रेम लेते गए। साथ ही कुछ को ट्रेक्टर या ठेला पर लादकर चले  गए। उन्होंने बताया कि मेन गेट बन्द होने के कारण चोरों ने बेंच को स्टेडियम के चबूतरे पर गिरा दिया और उसके बाद ट्रेक्टर या ठेले पर लाद कर लेकर चले गए।

बताया जाता है कि चतुर्थवर्गीय कर्मचारी योगेंद्र यादव सहित अन्य ग्रामीणों ने एक चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले भी कर दिया। इस सम्बंध में प्रधानध्यापक श्री मंसूरी ने थाना में आवेदन दिया है। पुलिस इस मामले के संबंध में जांच कर रही है।

यह भी पढ़े

 

सेक्स करते समय महिलाएं क्या चाहती हैं , जानिए वो 9 राज

पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही हटाये गये बैनर-पोस्टर

एक ही तरह की सेक्स पोजीशन से  हो गये हैं बोर तो जानिए सेक्स को रोमांचक बनाने के 6 नए तरीके

सेक्‍स के दौरान प्राइवेट पार्ट को सील करने से युवक की हुई मौत

Leave a Reply

error: Content is protected !!