बड़हरिया के सुरहिया में ग्रामीणों ने चोर को पकड़ कर की धुनाई

बड़हरिया के सुरहिया में ग्रामीणों ने चोर को पकड़ कर की धुनाई
* पुलिस हिरासत में लेकर कर रही है पूछताछ

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):


सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के सुराहियां गांव में सोमवार की देर रात में एक चोर दौड़ा कर पकड़ लिया गया। ग्रामीणों ने जिसकी जमकर धुनाई करते हुए बिजली के खम्भा में बांध दिया। उसके बाद ग्रामीणों ने चोर को पुलिस को सौंप दिया।

चोर बड़हरिया पुरानी बाजार निवासी शौकत अली के पुत्र नसरुद्दीन उर्फ मोटू है। इसके साथ चोरी के रेकी कर रहे दो अन्य चोर भागने में सफल हो गए। चोर की निशानदेही के आधार पर बड़हरिया पुरानी बाजार के सकल महतो के पुत्र गांधी की पहचान हुई है। वहीं दूसरे चोर चैनछपरा का है जिसकी पहचान में पुलिस लगी हुई है।

चोरी के घटना में संलिप्त साथी चोर बड़हरिया पुरानी बाजार के सकल महतो के पुत्र गांधी बताया जाता है। वहीं एक अन्य चोर की पहचान की जारही है। घटना के बारे में बताया जाता है थाना क्षेत्र के सुराहियां के निवासी वकील अंसारी के घर में रात को दो बजे छत के सीढ़ी से आंगन में उतर कर एक घर मे मोबाइल, 5 हजार रु सहित एक सोने का चेन का चोरी कर रहा था तभी घर वाले जग गए। घर वालों को देखकर चोर भागने लगा। जिसको पुरानी बाजार में में दौड़ा कर पकड़ कर जमकर धुनाई कर दी और चोर को मकान के खम्भे में बांध दिया।

वकील अंसारी ने बताया कि रात में ही पुलिस को सूचना दी गई थी लेकिन पुलिस सुबह में आठ बजे घटना स्थल पर पहूंचकर चोर को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस के पूछताछ के क्रम में चोर ने चोरीक़े घटना के साथ दो अन्य चोर को बताया है जो चोरी के समय घर के सामने सड़क पर खड़े थे और रेकी कर रहे थे।

यह भी पढ़े

 

सेक्स करते समय महिलाएं क्या चाहती हैं , जानिए वो 9 राज

पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही हटाये गये बैनर-पोस्टर

एक ही तरह की सेक्स पोजीशन से  हो गये हैं बोर तो जानिए सेक्स को रोमांचक बनाने के 6 नए तरीके

सेक्‍स के दौरान प्राइवेट पार्ट को सील करने से युवक की हुई मौत

Leave a Reply

error: Content is protected !!