यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा क्यों चर्चा में है?

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा क्यों चर्चा में है?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

हरियाणा के हिसार की रहने वाली ज्योति मल्होत्रा एक लोकप्रिय ट्रैवल व्लॉगर और यूट्यूबर थीं, जो अपने चैनल Travel with Jo के जरिए भारत और पाकिस्तान सहित कई देशों की यात्रा से जुड़ी वीडियो शेयर करती थी. यूट्यूब और सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग थी. लेकिन, भारत-पाकिस्तान तनाव के बाद 17 मई, 2025 में उन पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी करने के गंभीर आरोप लगे, जिससे न सिर्फ उसकी छवि, बल्कि कमाई और नेटवर्थ पर भी गहरा असर पड़ा है.

यूट्यूब और सोशल मीडिया से होने वाली कमाई

ज्योति मल्होत्रा के यूट्यूब चैनल के 3.77 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 1.31 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. एक ट्रैवल व्लॉगर के रूप में उनकी आय के कई स्रोत हैं.

  • यूट्यूब विज्ञापन (Ad Revenue): यूट्यूब पर प्रति 1,000 व्यूज पर 1–3 डॉलर (80–240 रुपये) तक की कमाई होती है. अगर ज्योति की औसतन हर वीडियो पर 50,000 व्यूज आते थे और वह महीने में 10 वीडियो पोस्ट करती थीं. इस हिसाब से उसकी मासिक व्यूज करीब 5 लाख तक हो सकती थी. इससे उसकी मासिक यूट्यूब आय 40,000 रुपये से 1,20,000 रुपये के बीच हो सकती है.
  • स्पॉन्सरशिप और ब्रांड डील्स: ट्रैवल व्लॉगर्स को ब्रांड्स की तरफ से ट्रैवल गियर, होटल, एयरलाइंस और ट्रैवल ऐप्स की स्पॉन्सरशिप मिलती है. एक मध्यम स्तर की इंफ्लुएंसर के रूप में ज्योति प्रति ब्रांड पोस्ट 20,000 रुपये से 50,000 रुपये तक चार्ज कर सकती है. यदि वह महीने में 2–3 स्पॉन्सर्ड डील करती है, तो यह राशि 40,000 रुपये से 1.5 लाख रुपये तक हो सकती है.
  • कुल अनुमानित मासिक आय: उसकी कुल मासिक आय 80,000 रुपये से 2.7 लाख रुपये के बीच रही होगी. यह आंकड़ा अनुमान पर आधारित है और वीडियो पर दर्शकों की संख्या, CPM दर और प्रायोजकों पर निर्भर करता है.

ज्योति मल्होत्रा की नेटवर्थ का आकलन

अगर उसकी यूट्यूब और सोशल मीडिया से औसतन मासिक कमाई 1.5 लाख रुपये मानें और 3 साल के यूट्यूब करियर में उन्होंने 50% धन बचाया हो, तो उनकी अनुमानित बचत करीब 27 लाख रुपये तक हो सकती है. हालांकि, ट्रैवल व्लॉगिंग में यात्रा, उपकरण, संपादन और मार्केटिंग जैसे खर्च भी अधिक होते हैं.

  • अनुमानित नेटवर्थ: 15 लाख रुपये से 40 लाख रुपये के बीच यह आंकड़ा उसकी आय, खर्च, निवेश और जीवनशैली पर आधारित है. हिसार जैसे शहर में रहने वाली एक मध्यम वर्ग की व्लॉगर के लिए यह एक यथार्थवादी आंकड़ा माना जा सकता है.

गिरफ्तारी के बाद संभावित आर्थिक असर

17 मई 2025 में ज्योति मल्होत्रा को हरियाणा पुलिस ने आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम, 1923 की धाराओं 3, 4 और 5 के तहत पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया. उन पर आरोप है कि उन्होंने संवेदनशील जानकारी साझा करने के लिए WhatsApp, Telegram और Snapchat जैसे एन्क्रिप्टेड प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया.

  • उनकी गिरफ्तारी के बाद यूट्यूब चैनल की मॉनिटाइजेशन अस्थायी रूप से बंद की जा सकती है.
  • स्पॉन्सरशिप और ब्रांड डील रद्द हो सकती हैं.
  • उनकी संपत्ति की कानूनी जांच और संभवतः जब्ती भी हो सकती है.

इसका सीधा असर उनकी आय और नेटवर्थ पर पड़ेगा और संभावना है कि आने वाले समय में उनकी कुल संपत्ति में भारी गिरावट आए.

जासूसी के आरोप में करियर चौपट

ज्योति मल्होत्रा एक उभरती हुई डिजिटल क्रिएटर थीं, जिसकी यात्रा से जुड़ी सामग्री लाखों दर्शकों को आकर्षित करती थी. लेकिन पाकिस्तान की जासूसी जैसे गंभीर आरोपों के चलते उसका करियर, कमाई और छवि सब कुछ चौपट हो गया. यह मामला न सिर्फ सोशल मीडिया की शक्ति और जोखिम को उजागर करता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मामलों में कानून कितना कठोर हो सकता है.

पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार

जासूसी के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा एक फेमस भारतीय यूट्यूबर और ट्रैवल ब्लॉगर है. वह यूट्यूब चैनल “ट्रैवल विद जो” और इंस्टाग्राम अकाउंट  के जरिए ट्रैवल व्लॉग्स बनाती हैं.

पाकिस्तान सहित विभिन्न स्थानों का वीडियो और रील्स बनाती है ज्योति

ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान सहित विभिन्न स्थानों की यात्रा कर वीडियो और रील्स बनाती है. उसके यूट्यूब चैनल में 3.77 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं, और इंस्टाग्राम पर 1.31 लाख फॉलोअर्स हैं.

कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है ज्योति

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. उसकी शिक्षा बीए तक रही है. उसकी उम्र 33 साल की है, और वह अविवाहित है.

ज्योति पर ISI के लिए जासूसी करने का लगा है आरोप

17 मई शनिवार को ज्योति को हिसार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसपर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने का आरोप है. उसपर आरोप है कि 2023 में जब वो पाकिस्तान यात्रा पर गई, तो उसने पाकिस्तान हाई कमीशन के कर्मचारी अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से नजदीकी संबंध स्थापित किए. आरोप है कि उसने पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों से भारत की संवेदनशील जानकारी साझा की. जिसमें ऑपरेशन सिंदूर से भी जुड़ी कई खुफिया जानकारी साझा की. आरोप है कि ज्योति व्हाट्सएप, टेलीग्राम और स्नैपचैट जैसे प्लेटफॉर्म्स के जरिए इन एजेंटों के संपर्क में थीं.

5 दिन की हिरासत में भेजी गई ज्योति

ज्योमि मल्होत्रा को भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 152 और गोपनीयता अधिनियम, 1923 की धारा 3, 4 और 5 के तहत मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तारी के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 5 दिनों की हिरासत में भेज दिया गया.

पाकिस्तान की सकारात्मक क्षवि पेश कर रही थी ज्योति

ज्योति मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर पाकिस्तान से जुड़े कई पोस्ट शेयर किए हैं. उसका वीडियो “इश्क लाहौर” काफी चर्चा में है. पाकिस्तान की संस्कृति, खाना-पान वाले वीडियो भी उसके काफी फेमस हुए. आरोप है कि इन वीडियो के जरिए ज्योति पाकिस्तान की सकारात्मक क्षवि दुनियाभर में फैलाने की कोशिश कर रही थी.

स्नातकोतर छात्रा भी हो चुकी है गिरफ्तार

एक दिन पहले ही 25 वर्षीय एक स्नातकोत्तर छात्रा को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों से कथित तौर पर संबंध रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने बताया कि कैथल जिले के गुहला इलाके के आरोपी देवेंद्र सिंह को, रविवार को सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ तस्वीरें अपलोड करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद गिरफ्तार किया गया. कुछ दिन पहले, 24 वर्षीय युवक नोमान इलाही को पाकिस्तान में कुछ लोगों को संवेदनशील जानकारी देने के आरोप में पानीपत जिले से गिरफ्तार किया गया था.

Leave a Reply

error: Content is protected !!