हर-हर महादेव के नारे के साथ महिलाओं ने की यज्ञमंडप की परिक्रमा
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के पिपराहीं पूरब टोला में स्थित नवनिर्मित शिवमंदिर में शिव परिवार की मूर्तियों की प्राणप्रतिष्ठा के लिए आयोजित नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ के तहत गुरुवार को यज्ञमंडप की परिक्रमा सैकड़ों श्रद्धालु महिलाओं ने की। साथ ही,उनके हर-हर महादेव के जयघोष से पूरा क्षेत्र गूंजायमान हो उठा।
रुद्र महायज्ञ में महिलाएं की काफी संख्या दिखीं। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ गुरुवार को यज्ञ के तीसरे दिन आचार्यों द्वारा भगवान शंकर एवं अन्य मूर्तियों का अन्नाधिवास और मूर्तिन्यास कराया गया।
इस अवसर पर मुख्य आचार्य पं ऋतुराज त्रिपाठी के नेतृत्व में आचार्य पंडित सोनू पांडेय,पं विकास पांडेय,पं मनीष मिश्र,पं अंकित मिश्र,पं विजय बाबा ने भगवान शंकर व अन्य मूर्तियों का अन्नाधिवास कराया गया।
साथ ही, आचार्यों ने अरणी-मंथन के तहत लकड़ियों के घर्षण से अग्नि उत्पन्न की। यज्ञ के दौरान महिलाओं की भागीदारी अच्छी खासी दिखी। विदित हो कि नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ कि 8 फरवरी से शुरू होकर 16 फरवरी को खत्म होगा।
इस मौके पर पूजा समिति के सदस्य रामअवतार साह, उपेंद्र सिंह रामा जी सोनी, रंजन कुमार सिंह, बाल्मीकि सोनी, उत्तम कुमार, सुदामा सिंह , मिथिलेश कुमार, कपिलदेव सिंह, बिट्टू कुमार, सचिन कुमार ,धनंजय रावत हथिगन चौहान, भरत राम सोनू रावत, जयप्रकाश सिंह, ललन साह सहित भारी संख्या में महिलाएं और पुरुष श्रद्धालु भक्त शामिल हुए। श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की पूजा अर्चना की।
यह भी पढ़े
सर्वर फेल होने से मशरक में आरटीपीएस काउंटर पर कार्य बाधित, लोगों को हुई परेशानी
बिजली बिल बकाया रहने पर मशरक में 43 लोगों का कनेक्शन कटा
मशरक में वार्ड सचिव संघ ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया आयोजित
टीकाकरण महाभियान : 15-17 आयुवर्ग के लोग टीकाकरण पूरा करने के प्रति जागरूक
टीकाकरण महाभियान : 15-17 आयुवर्ग के लोग टीकाकरण पूरा करने के प्रति जागरूक