आर्केस्ट्रा में हथियार लहराने वाला युवक लोडेड देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):
विगत 20.06.2023 को समय करीब 11:00 बजे ऑर्केस्ट्रा में एक व्यक्ति द्वारा देशी कट्टा को अपने हाथ में लेकर लहराते हुए वीडियो वायरल हुआ । उक्त सूचना का सत्यापन एवं उचित कारवाई हेतू वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए जाँच प्रारंभ किया गया जोचोपरात लड़का का पहचान सुजित कुमार पे मोहन राय सा० कल्याणपुर थाना बैकुण्ठपुर के रूप में हुई।
सुजित कुमार को उसके घर से गिरफ्तार किया गया तथा उसके शरीर का तलाशी लेने पर कमर से एक लोडेड देशी कट्टा बरामद हुआ। इस संर्दभ में बैकुण्ठपुर थाना कांड सं0 227/23 दिनांक: 200823 धारा 290 भा०द०वि० एवं 25(1-b)a / 26 (1) आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया।
बरामद अवैध हथियार के सका में सुजित कुमार से पुछताछ किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि दिनांक 25.06.023 को मेरी बहन की शादी थी जिसमे ऑर्केस्ट्रा आई थी, उसी मे मेरे द्वारा देशी कट्टा लहराया गया था।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1. सुजित कुमार पे० मोहन राय सा० कल्याणपुर थाना बैकुण्ठपुर जिला गोपालगंज
बरामद सामान-
1. देशी कट्टा 01
2. जिंदा कारतूस 01
छापेमारी दल में शामिल सदस्य-
1. पु०अ०नि० धनजय कुमार राय थानाध्यक्ष बैकुण्ठपुर
2. पु० अ० नि० सुरज कुमार शर्मा, बैकुण्ठपुर थाना
3. BSAP / 137 अमरनाथ प्रसाद, बैकुण्ठपुर थाना
4. BSAP / 696 विजय कुमार मंडल, बैकुण्ठपुर
5. BSAP / 702 कपिलदेव यादव, बैकुण्ठपुर थाना
6. चौ०1/6 राजु कुमार पासवान, बैकुण्ठपुर थाना
यह भी पढ़े
संपत्ति बटवारा को लेकर दो भाईयो के बीच गोलीबारी, लाइसेंसी हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार
सिसवन की खबरें * मेंहदार कमलदाह सरोवर का हुआ बैरिकेटिंग
छींकते ही होमगार्ड जवान की हो गई हार्ट अटैक से मौत
मांझी की खबरें : हथियार का भय दिखा तीन अपराधियों ने मोटरसाइकिल लूटा
कालाजार को खत्म करने के लिए सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग प्रतिबद्ध