जमुई में 50,000 का इनामी अपराधी रामधारी तुरी गिरफ्तार
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस वाहन से 3 ग्रामीण घायल, दो गंभीर
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:

जमुई में पुलिस ने 50,000 रुपये के इनामी अपराधी रामधारी तुरी को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी झाझा थाना क्षेत्र के पन्ना गांव में शनिवार देर रात हुई। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस वाहन की चपेट में आने से 3 ग्रामीण घायल हो गए, जिनमें से 2 की हालत गंभीर है।पुलिस को अपराधी के पन्ना गांव में छिपे होने की मिली थी सूचना,रामधारी तुरी लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र से अपहरण कांड के मामले में फरार चल रहा था।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वह अपने कुछ साथियों के साथ पन्ना गांव में छिपा हुआ है।सूचना के आधार पर झाझा थाने की पुलिस और डीआईयू की टीम सादे लिबास में छापेमारी करने पहुंची। टीम में झाझा थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। आदिवासियों ने पुलिस टीम को चारों ओर से घेर लिया, पुलिस को सादे कपड़े में देखकर स्थानीय आदिवासियों को लगा कि वे किसी अपराधी गिरोह के सदस्य हैं। इसके बाद आदिवासियों ने अपने पारंपरिक ढोल-नगाड़े बजाना शुरू कर दिया और पुलिस टीम को चारों ओर से घेर लिया।
खुद को घिरा देखकर पुलिस टीम गिरफ्तार आरोपी रामधारी तुरी को लेकर झाझा थाने की ओर भागने लगी। इसी दौरान पुलिस वाहन की चपेट में आने से तीन ग्रामीण घायल हो गए। घायलों को झाझा अस्पताल में कराया गया भर्ती घायलों की पहचान पन्ना गांव निवासी 16 वर्षीय अजय कुमार टुडू, महेश सोरेन और भीखा गांव निवासी सीताराम यादव के रूप में हुई है। सभी घायलों को झाझा अस्पताल ले जाया गया, जहां से दो गंभीर रूप से घायल ग्रामीणों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि सादे कपड़ों में पुलिस पहुंची थी जिसके बाद उन्हें लगा के यह कोई अपराधी गिरोह के सदस्य हैं जिसके बाद चोर का आरोप लगाकर पहले प्राइवेट थाने के चालक रामस्वरूप यादव को पकड़ा और उसकी जमकर पिटाई कर दी।एसडीपीओ बोले-सूचना के आधार पर की कार्रवाई,वहीं उसे बचाने पहुंचे झाझा थाने के एसआई दीपक कुमार और विपिन कुमार को भी ग्रामीणों ने मारपीट की जिसमें वह मामूली रूप से घायल हो गए।वही झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम छापेमारी करने गई थी। वर्दी में थी सादे कपड़ों में नहीं थी पूरे मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़े
मोतिहारी में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: हत्या की साजिश नाकाम, छह अपराधी गिरफ्तार
श्रद्धांजलि सभा में प्रो ललन प्रसाद यादव याद किये गये


