सिधवलिया की खबरें : दुर्गा प्रतिमाओं का किया गया विसर्जन

सिधवलिया की खबरें : दुर्गा प्रतिमाओं का किया गया विसर्जन

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow


गोपालगंज जिला के सिधवलिया प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में दुर्गा पूजा के उपरांत पूजा अर्चना हेतु स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन शुक्रवार को किया गया l सिधवलिया प्रखंड के बरहीमा , महम्मदपुर , खोरमपुर,डुमरिया, देवकुली , शेर सहित विभिन्न स्थानों पर स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमांओं का विसर्जन डुमरिया घाट नारायणी नदी में किया गया l श्रद्धालु गाजे बाजे एवं दुर्गा मां के जयकारे के साथ मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया l वहीं, नियमित प्रतिदिन पूजा अर्चना करने वाले कुछ महिला पुरुष भक्त की आंखे भींगी सी हो गई थी l कुछ महिलाएं फफक रो पड़ी l सिधवलिया के और स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा को छोड़कर केवल रेलवे कॉलोनी में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया l मौके पर, नन्हकी बाबा, अवधेश साह, विनोद राम, रजनीश यादव, सहित अन्य श्रद्धालु मौजूद रहे l

 

नव निर्मित पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन सीएम ने  किया

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया प्रखंड के शेर स्थित नव निर्मित पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रिमोट द्वारा किया l विगत 1 अक्टूबर के 11.30 बजे उद्घाटित शेर पंचायत सरकार भवन में अब पंचायत के सभी कार्य, ग्राम कचहरी, ग्राम पंचायत से संबंधित आरटीपीएस, इंदिरा आवास, मनरेगा, स्वच्छता सहित समस्त कार्यों का निष्पादन किया जाएगा l मुखिया बीरेंद्र कुमार ने बताया कि इस पंचायत सरकार भवन बनने से ग्राम पंचायत वासियों में खुशी की लहर दौड़ी है l अब पंचायतवासियों को भटकना नहीं पड़ेगा l इस भवन में पंचायत से संबंधित सभी कार्यों का निष्पादन किया जाएगा l मौके पर, बीपीआरओ सर्वजीत कुमार ,पंचायत सचिव रोशन कुमार, मुखिया अध्यक्ष मुन्ना कुंवर, संदीप कुमार सहित अन्य पंचायत वासी मौजूद थे l

 

पुलिस ने शराब बनाने की भठ्ठी को किया धवस्‍त

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के महम्मदपुर थाने क्षेत्र के परसौनी चेवर में थाने की पुलिस ने एक शराब भट्ठी को ध्वस्त किया तथा 190 लीटर देशी शराब और अन्य बनाने के सामग्रियों को बरामद किया l वहीं, अवैध देशी शराब बनाकर बेचने के चार आरोपी भागने में सफल हो गए l थानाध्यक्ष श्यामनारायण प्रसाद ने बताया कि इस चेवर में परसौनी के अनिल सहनी,स्वदेश कुमार,ब्रह्मदेव राम और नरेश मांझी मिलकर अवैध देशी (चुलाई) शराब बना रहे थे l गुप्त सूचना पाकर पहुंची थाने की पुलिस ने उक्त चेवर में छापेमारी की जिसमें 190 लीटर शराब, गैस सिलिंडर, चूल्हा, तसला आदि सामान बरामद किया l वहीं, पुलिस ने उक्त फरार आरोपियों पर प्राथमिकी कर मामले की छानबीन शुरू कर दिया l

 

पूजा पंडालो के पास तीन दिवसीय भव्य मेला का आयोजन किया जाएगा

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

हर साल की भांति इस वर्ष भी दशहरा के बाद द्वादश तिथि से चतुर्दशी तिथि तक सिधवलिया प्रखंड के  सिधवलिया बाजार स्थित स्टेशन चौक,मुख्‍य बाजार मंडी और महावीर चौक स्थित गरीब दल द्वारा स्थापित पूजा पंडालो के पास तीन दिवसीय भव्य मेला का आयोजन किया जाएगा l इस वर्ष भी दशहरा के बाद शुक्रवार को इन स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमांओं का विसर्जन नहीं किया गया l गरीब दल पूजा समिति के अध्यक्ष मुन्ना राम ने बताया कि आज शनिवार को जुलूस और रविवार तथा सोमवार को मेला का आयोजन किया जाएगा जिसमें गायिका दिशा राज, तान्या झा, गायक विनय भिखारी के नृत्य एवं गीत तथा उतर प्रदेश के बिरहा और अन्य पूजा पंडालों के मंचों पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे

यह भी पढ़े

मैरवा में एससी एसटी छात्रावास में  हमला होने पर भाजपा जिलाध्‍यक्ष ने छात्राें से मिल, एसपी से किया बात

पूजा पंडालों में स्थापित माँ दुर्गा की प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन।

सुरसम्राज्ञी लोक गायिका शारदा सिन्हा की जयंती पर भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन

झाड़ फूक करने गया  तांत्रिक ने महिला के साथ किया दुष्कर्म 

मांझी प्रखंड सरपंच संघ के अध्यक्ष व गोबरही पंचायत के सरपंच, हार्ट अटैक से निधन, जताई शोक संवेदना

सारण में दिनदहाड़े गोलीबारी,दो की मौत,तीन गिरफ्तार

अमनौर में माता वैष्णो देवी की निकली भव्य डोली यात्रा

अमनौर के विकास को नई ऊँचाई पर ले जाना मेरा लक्ष्य : मंत्री कृष्ण कुमार सिंह मंटू 

 सिसवन की खबरें :  विधायक ने सुनी जनता की समस्याएं

मध्यप्रदेश के खंडवा में बड़ा हादसा विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में गिरी.11 की मौत,रेस्क्यू जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!