गोपालपुर थाना अंतर्गत पुलिस टीम पर हमला मामले में 04 गिरफतार

गोपालपुर थाना अंतर्गत पुलिस टीम पर हमला मामले में 04 गिरफतार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क –

गोपालगंज जिला के गोपालपुर थाना को दिनांक 21.05.2024 को संध्या करीब 05:00 बजे सूचना मिली कि बनकटा गाँव में बच्चे की लड़ाई-झगडा को लेकर दो पक्ष आपस में मारपीट कर रहे है। सूचना के सत्यापन हेतू गोपालपुर थाना टीम घटनास्थल पर पहुंची जहां कुछ व्यक्तियों द्वारा एक व्यक्ति जिनका नाम नन्दलाल मांझी को मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया गया।

पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए मारपीट करने वालों में से एक व्यक्ति महेश मांझी को पकड़ा। इस पर महेश मांझी के अन्य सहयोगी द्वारा पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया जिससे कुछ पुलिसकर्मी जख्मी हो गए तथा पथराव करने से सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।

जिस संबंध में गोपालपुर थाना कांड संख्या 112/24 दिनांक 21.05.2024 धारा 147/148/149/323/324/332/353 /307/427/504/506 भा०दवि० दर्ज किया गया।पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम पर हमला में शामिल 02 महिला एवं 02 पुरुष (कुल-04) को गिरफ्तार किया गया है। अन्य लोगों की गिरफ्तारी हेतू लागातार छापेमारी किया जा रहा है। विधि व्यवस्था सामान्य है।

गिरफ्तार व्यक्तियों का नाम व पताः-
01. महेश पासवान पिता हरकेश मांझी
02. अमन कुमार पिता संतोष मांझी
03. मीना देवी पति छोटेलाल मांझी
04. खुशी देवी पति महेश पासवान सभी सा० बनकटा थाना गोपालपुर

 

यह भी पढ़ें

एकतरफा इश्क के जुनून में नाकाम युवक ने किया था छात्रा का मर्डर.. परिजनों ने कराई नामजद FIR.

देश में अब तक हो चुके हैं सत्रह लोकसभा के लिए चुनाव

यूपी से बिहार जा रहा था शख्स, रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने तलाशी ली तो तुरंत कर लिया गिरफ्तार इटावा 

लंबी सफेद दाढ़ी और कुर्ता-पजामा… हुलिया बदलकर रामलला के दर्शन करने पहुंचा MP का मोस्ट वांटेड,

भीषण गर्मी और लू से परेशान जनता,25 को कैसा रहेगा मौसम?

सिधवलिया की खबरें : 110 मतदान केंद्रों पर 112037 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे

भगवानपुर हाट की खबरें :  कांग्रेस जंगल राज का समर्थक .. उप मुख्यमंत्री

चुनाव चिह्न का महत्व घटा है और बढ़ा है पार्टी का महत्व 

Leave a Reply

error: Content is protected !!