253 ली0 देशी/विदेशी शराब के साथ 04 गिरफ्तार
06 मोटरसाइकिल जप्त
श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के जादोपुर थाना अंतर्गत चतुरबगहा बांध पर से एक बाइक एवं 126 लीटर देशी शराब बरामद, विशंभरपुर थाना अंतर्गत सिपाया टोला से 03 बाइक एवं 92.660 ली0 देशी/विदेशी शराब के साथ एम०पी० कुमार पे० महेश यादव सा0 जादोपुर दुखहरण थाना जादोपुर को गिरफ्तार तथा कटेया थाना अंतर्गत बैसिया मोड़ के
पास से 02 चोरी की बाइक एवं 34.02ली0 विदेशी शराब के साथ 1. दीपू कुमार पिता संजय कुमार सा० करसौत थाना दरौंधा जिला सिवान 2. वीरेंद्र चौधरी पिता स्व० मंगू चौधरी सा0 सराय वार्ड नं0 38 थाना सराय जिला सिवान 3. मनोज चौधरी पिता स्व० गोपाल चौधरी सा० मीरगंज वार्ड नं0 4 थाना मीरगंज को गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़े
गया में गैंगस्टर का खुलासा, हथियार पहुंचाकर खड़ा कर रहे थे नेटवर्क, पुलिस ने 5 को दबोचा
मिस्टर, मिस और मिसेज बिहार फैशनईस्टा 2025 का पहला ऑडिशन संपन्न
क्या मुसलमानों की भी होगी जातिवार गणना?
राजद ने पूर्व सांसद स्व डॉ मो शहाबुद्दीन की पुण्यतिथि पर किया नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
क्या मुसलमानों की भी होगी जातिवार गणना?
मीडिया व मनोरंजन उद्योग 100 अरब डॉलर की वृद्धि दर्ज कर सकता है- मुकेश अंबानी