08 नवम्बर 📜 नोटों का विमुद्रीकरण (Demonetisation of Notes) // नोटबंदी  

08 नवम्बर 📜 नोटों का विमुद्रीकरण (Demonetisation of Notes) // नोटबंदी

••> नोटबंदी के 8 साल बाद भी जाली नोटों का चलन बेलगाम, सबसे ज़्यादा जाली नोट 500 रुपए के
••> 2016 से पहले भी दो बार देश में नोटबंदी हो चुकी थी
••> पहली बार अंग्रेज सरकार ने 1946 में नोटबंदी की थी
••> इसके बाद 1978 में भी नोटबंदी की गई थी

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

आज 8 नवंबर ये तारीख देश में एक बड़े फैसले और बदलाव की गवाह है. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सात साल पहले 8 नवंबर 2016 को देश में नोटबंदी का ऐलान किया था. इसके बाद उसी दिन आधी रात से 500 और 1000 के नोट का चलन भारत में बैन हो गया और ये चलन से बाहर कर दिए गए थे. सरकार के इस फैसले से देश में काफी उथल-पुथल मची, लेकिन फिर नए नोट करेंसी मार्केट का हिस्सा बने.

>> चलन में आए 2000, 500 और 200 के नए नोट <<

भले ही देश में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले 500 और 1000 रुपये के नोट एकाएक चलन से बाहर हो गए, उनकी जगह 2000, 500 और 200 के नए नोटों ने ले ली. शुरुआती दौर में थोड़ी शिथिलता के बाद देश में नोटों का चलन साल-दर-साल फिर से बढ़ता ही गया है. नोटबंदी के आठ साल के बाद भी देश में करेंसी नोटों के चलन में खासी तेजी देखने को मिल रही है. अब देश में कैश सर्कुलेशन करीब 72 फीसदी बढ़ चुका है. हालांकि, नोटबंदी जैसे फैसलों से लगे झटके से उबारने में डिजिटल पेमेंट या कैशलेस पेमेंट में भी खासी तेजी आई है, जो कोरोना काल से और भी बढ़ा है.

>> फैसले के बाद मची थी अफरा-तफरी <<

8 नवंबर 2016 में नोटबंदी के बाद अगले कई महीनों तक देश में काफी अफरा-तफरी का माहौल बना रहा था. लोगों को पुराने नोट जमा करने और नए नोट हासिल करने के लिए बैंकों में लंबी लाइनों में लगना पड़ा. ऐसा भी कहा गया कि सरकार के इस बड़े फैसले से देश में काला धन खत्म होगा और नकदी का चलन कम होगा. इसका कारण ये था कि कैश सर्कुलेशन में सबसे अहम रोल बैन किए गए 500 और 1000 रुपये के नोटों का ही था, नोटबंदी के ऐलान के बाद ऐसे भी कई मामले सामने आए थे कि करोड़ों की ऐसी राशि जिनमें चलन से बाहर किए गए ये नोट शामिल थे, कभी कूड़े में तो कभी नदी में बहते हुए दिखे.

>> कैश में आई थी कमी, अब फिर बना किंग <<

ताजा आंकड़ों को देखें तो नोटबंदी के बाद से अब तक देश में कैश सर्कुलेशन 71.84 फीसदी बढ़ चुका है. 8 नवंबर 2016 को जब नोटबंदी की घोषणा की गई थी, उस समय 4 नवंबर 2016 को देश में 17.7 लाख करोड़ रुपये का कैश मौजूद था. जबकि साल 2021 में अक्टूबर के अंत तक (29 अक्टूबर 2021) यह बढ़कर 29.17 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया था. यानी साल 2021 में नोट के सर्कुलेशन में करीब 64 फीसदी की बढ़त हुई थी, जो छठे साल में बढ़कर करीब 72 फीसदी तक पहुंच गई है.

यह भी पढ़े

सिसवन की खबरें :  अखंड कीर्तन का समापन

Raghunathpur: हॉकी के सौ वर्ष पूरे होने पर हॉकी मैच का हुआ आयोजन

वोटिंग के बाद ईवीएम को स्ट्रॉन्ग रूम में कड़ी सुरक्षा घेरे के बीच लॉक कर दिया गया है

बिहार में इस बार 56 लाख ज्यादा पड़े वोट,क्यों?

झारखंड की पहली महिला डीजीपी तदाशा मिश्रा ने पद संभाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!