मलमलिया तीहरे हत्याकांड में 09 व्यक्ति पुलिस हिरासत में शेष के विरूद्ध सघन छापामारी जारी 

मलमलिया तीहरे हत्याकांड में 09 व्यक्ति पुलिस हिरासत में शेष के विरूद्ध सघन छापामारी जारी
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला  के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र अंतर्गत मलमलिया बाजार के पास धारदार हथियार से हमला कर 03 व्यक्तियों की जघन्य हत्या एवं अन्य 02 को गंभीर रूप से घायल होने की सूचना प्राप्त हुई।
सूचना पर स्थानीय थाना एवं पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुँचे एवं जाँच प्रारंभ की गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देशानुसार घटना में संलिप्त अभियुक्तों को हिरासत में लेते हुए गुणवत्तापूर्ण ढंग से साक्ष्यों के संकलन हेतु  राकेश कुमार रंजन,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, महाराजगंज के नेतृत्व में विशेष अनुसंधान दल (SIT) का गठन किया गया है।
घटना में बरती गई शिथिलता एवं लापरवाही के आरोप में पु०नि० सुजित कुमार चौधरी, थानाध्यक्ष, भगवानपुर हाट को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
गठित SIT के द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए अबतक घटना में संलिप्त कुल 09 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
साथ ही अपराध जनित संपति की जाँच एवं जप्ती की कारवाई की जा रही है।
घटनास्थल एवं निकटवर्ती इलाकों में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति 24×7 के रूप में की गयी है।
स्वयं जिला पदाधिकारी, सिवान एवं पुलिस अधीक्षक, सिवान के नेतृत्व में दल-बल के साथ पूरे क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया है।
वर्त्तमान में स्थिति सामान्य है एवं अबतक प्राप्त साक्ष्य के आधार पर संभावित अन्य बिन्दुओं पर अग्रतर कारवाई की जा रही है।

मलमलिया बाजार  में 3 लोगों की हत्या, 2 को तलवार से काटा, 1 को मारी गोली, छावनी में तब्दील हुआ शहर

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

 

सिवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मलमलिया पुल के पास शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें धारदार हथियार और गोली से हमला कर तीन लोगों की हत्या कर दी गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतकों की पहचान कौड़िया गांव के मुन्ना सिंह, रोहित सिंह और कन्हैया सिंह के रूप में की गई है. घायलों में टुनटुन सिंह और रौशन कुमार शामिल हैं, जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल के अधिकारियों का कहना है कि दोनों की हालत गंभीर है, इसलिए उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

 

आपसी विवाद में हुआ मर्डर सूत्रों के अनुसार, यह घटना आपसी विवाद का परिणाम हो सकती है. बताया जा रहा है कि यह विवाद एक स्थानीय चिमनी संचालक “काका चिमनी वाले” के साथ जुड़ा हुआ है. हमलावरों का नाम अभी तक पुलिस ने आधिकारिक रूप से सामने नहीं लाया है, लेकिन यह कहा जा रहा है कि वे कौड़िया गांव के निवासी हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं की गई है.

 

गुस्साई भीड़ ने बाइक में लगाई आग आक्रोशित लोगों ने एक बाइक में आग भी लगा दी है. इस घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. दुकानदारों ने बाजार की सभी दुकानें बंद कर ली है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सीवान एसपी मनोज तिवारी और एसडीपीओ घटना स्थल पर पहुंचे हुए हैं. माहौल को तनावपूर्ण देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं. मौके पर लोग इतने उग्र हैं कि पुलिस भी अभी जाने से डर रही है.
भगवानपुर थाना अध्यक्ष सस्पेंड,तीन लोगों की हत्या मामले में टीम का गठन,दोषियों के ऊपर होगी कारी करवाई-SP सीवान

 

भगवानपुर थाना प्रभारी सुजीत कुमार सस्पेंड

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान- तीन लोगों की हत्या मामला,भगवानपुर थाना प्रभारी सुजीत कुमार सस्पेंड,कार्य में लापरवाही के आरोप में किया सस्पेंड,हत्या में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन चल रही छापेमारी,आज शाम 5 लोगों को गाड़ी से कुचला और तलवार से किया गया था हमला,3 लोगों की हुई है मौत,2 लोग हुए है घायल,भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मलमलिया ओवरब्रिज के पास हुई थी घटना।

 

 

यह भी पढ़े

पूर्व सांसद के भाई पंचतत्व में विलीन, मशरक से निकाली गई शव यात्रा

रघुनाथपुर थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन

वाराणसी में सनसनी खेज हत्या का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने इतिहास रच दिया

मलमलिया में  अपराधियों ने धारदार हथियार से हमला कर तीन लोगों का किया हत्‍या,  गंभीर रूप से दो  घायल

 सीवान नगर परिषद की पोल खोलती बजबजाती नालियां एवम उसमें खड़े मुहल्ले वासी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!