माई-बहिन योजना के लिए 1.50 लाख करोड़ चाहिए,जबकि बिहार का बजट 2.50 लाख करोड़ है

माई-बहिन योजना के लिए 1.50 लाख करोड़ चाहिए,जबकि बिहार का बजट 2.50 लाख करोड़ है

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव इन दिनों कार्यकर्ता सम्मान यात्रा पर हैं. इस दौरान वह अपनी हर जनसभा में एक वादा करते हैं कि अगर इस बार के चुनाव में आरजेडी की सत्ता में वापसी होती है तो वह प्रदेश में माई-बहिन सम्मान योजना लागू करेंगे. इस योजना के माध्यम से प्रदेश की हर महिलाओं के बैंक खाते में प्रत्येक महीने 2,500 रुपए भेजे जाएंगे. सुनने में ये योजना जितनी अच्छी लगती है. व्यवहारिक रूप से यह उतनी ही मुश्किल है.

बिहार का बजट है 2.50 लाख करोड़

2010 के जनगणना को ही आधार माना जाए तो बिहार में कुल छह करोड़ महिलाएं हैं, मतलब अगर प्रत्येक महिला को हर महीने 2,500 रुपए दिए जाएं तो हर साल करीब 1.5 लाख करोड़ रुपए खर्च होंगे. जबकि बिहार का कुल बजट ही 2 लाख 40 हजार करोड़ रुपए का है. ऐसे में सवाल उठता है कि अगर तेजस्वी यादव की सत्ता में वापसी होती है तो क्या वह बिहार के बजट का 60 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सा सिर्फ एक योजना पर खर्च करेंगे.

प्रशांत किशोर ने योजना को बताया छलावा

वहीं, इस पूरी योजना को जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने छलावा बताया है. पटना में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि राजद की ‘माई-बहिन मान योजना’ की घोषणा सिर्फ छलावा है. यह घोषणा कभी पूरी नहीं हो सकती. क्योंकि इस योजना को पूरा करने के लिए तेजस्वी को 5 साल में 7.50 लाख करोड़ रुपये की जरूरत होगी जो कि संभव नहीं है. जिस दिन राजद ने यह वादा किया था, उसी दिन से वे समझा रहे हैं कि राजद इस वादे को कभी पूरा नहीं करने वाली है.

राजद की तरह झूठे वादे नहीं करेगी जन सुराज: प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने कार्यकर्ताओं से कहा कि जन सुराज, राजद की तरह जनता से झूठे वादे नहीं करेगी. हम दूसरी पार्टियों की तरह नहीं हैं, जो कहते तो सब कुछ हैं, लेकिन करते कुछ नहीं. हम जनता से सिर्फ वही वादे करेंगे, जिन्हें हम शत-प्रतिशत पूरा करेंगे. जो भी वादा करेंगे, उसके पहले उस पर गहन अध्ययन करेंगे और फिर जनता को बताएंगे कि हम किस तरह से वादा पूरा करेंगे.

राजद नेता तेजस्‍वी यादव ने बिहार चुनाव से पहले कहा है कि अगर हमारी सरकार बनेगी तो हम करोड़ों माताएं और बहनों के लिए माई-बहिन मान योजना की शुरुआत करेंगे और आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को 2500 रूपये देंगे. उन्‍होंने कहा कि हमारी सरकार बनते ही एक महीने में हम इस योजना की शुरुआत करेंगे. तेजस्वी हर माता-बहन से कहेंगे कि अपना आशीर्वाद हमें दें; अब आपकी सारी परेशानी तेजस्वी की परेशानी होगी. कुछ लोग कहते थे कहां से करेगा पैसा कहां से आयेगा. हम तो मुख्यमंत्री जी से यह कहना चाहेंगे की आप सामने आइए और बताइए हम लोगों ने कैसे यह सब कुछ किया था.

राजद नेता तेजस्‍वी यादव ने कहा कि हम लगातार यात्रा पर घूम रहे हैं, हमारे कार्यकर्ता से सारी जानकारी मिल रही है. लोग बेरोजगारी महंगाई से जूझ रहे हैं. सरकार की कमियों को हम लोगों ने उजागर करने का काम किया है. भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ लगातार आवाज हम लोग उठा रहे हैं. हमने उप मुख्यमंत्री रहते पाँच लाख लोगों को नौकरी दी. साढ़े तीन लाख नौकरी का दरवाजा खोला और तेजस्वी ने जो नौकरी को लेकर लकीर खिचीं आज लोग उसी पर बात कर रहे हैं. अब आधी आबादी को सम्मान देना होगा और सामाजिक न्याय के साथ हम लोग आर्थिक न्याय करेंगे.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!