डॉ मुखर्जी के बलिदान दिवस पर लगाये गये 100 पौधे

डॉ मुखर्जी के बलिदान दिवस पर लगाये गये 100 पौधे

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

*बीजेपी नेताओं ने वृक्षों को बताया जीवन का मूलाधार

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष सरोज सिंह राणा के नेतृत्व में शनिवार को जिले के जीरादेई प्रखंड के भरौली मठ परिसर में श्री रामनारायण दास जी महाराज की देखरेख में पौधरोपण का कार्यक्रम किया। इस अवसर पर बीजेपी नेताओं ने फलदार और छायादार 100 पौधों को रोपण किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व भाजपा सांसद ओमप्रकाश यादव एवं पूर्व जिला अध्यक्ष प्रो अभिमन्यु सिंह ने उपस्थित बीजेपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित करते हुए जीवन में पेड़-पौधों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए इन्हें जीवन का मूलाधार बताया। उन्होंने कहा कि हमारे धर्मशास्त्रों में वृक्षों को पूज्य माना गया है। वृक्ष हमारे जीवन और धरती के पर्यावरण में महत्वपूर्ण निभाते हैं। वृक्ष हमें प्राणवायु ऑक्सीजन प्रदान करते हैं और धरती को प्रदूषण मुक्त रखते हैं। वृक्ष औषधीय गुणों से परिपूर्ण होते हैं।इतना ही नहीं, वृक्ष हमारे जीवन के संतापों को समाप्त करने की शक्ति रखते हैं। इस अवसर पर पूर्व बीजेपी सांसद ओमप्रकाश यादव,पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष प्रो अभिमन्यु सिंह, मंडल अध्यक्ष कमलेश्वर दुबे, पारसनाथ सिंह,ज्योतिश्वर भारती, जिला पार्षद दुर्गावती देवी आदि ने पौधे लगाकर पौधे लगाने और पर्यावरण बचाने संकल्प दिलवाया। विदित हो कि यह पौधरोपण कार्यक्रम प्रखर राष्ट्रवादी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर किया गया।

यह भी पढ़े

 भगवानपुर हाट की खबरें :  पुत्र के आवेदन पर मां के डूबकर मरने के मामले में यूडी कांड दर्ज

मेड़ बाँधने के दौरान युवक के पैर फिसलने से गढा में गिरने से डुबने से हो गयी मौत 

छापामारी में साढ़े 14 लाख कैश व तीन किलो से अधिक चांदी के साथ एक शख्स गिरफ्तार.

शहाबुद्दीन के बेटे ओबामा से मिलने मुंबई से सीवान पहुंचे अबू आजमी.

सांप के काटने से इकसठ वर्षीय महिला की मौत

Leave a Reply

error: Content is protected !!