बिहार के 10,938 प्रवासियों ने दूसरे राज्यों में उठाया अपना राशन, ‘वन नेशन, वन राशन कार्ड’ स्कीम लागू करने वाला बिहार देश का पहला राज्य – सुशील मोदी

 

बिहार के 10,938 प्रवासियों ने दूसरे राज्यों में उठाया अपना राशन, ‘वन नेशन, वन राशन कार्ड’ स्कीम लागू करने वाला बिहार देश का पहला राज्य – सुशील मोदी

* 1.75 करोड़ राशन कार्डधारियों में से 45 लाख परिवारों ने बिहार के दूसरे जिलों व शहरों में भी लिया राशन का लाभ

श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):

पूर्व उपमुख्यमंत्री व सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जून 2020 में लांच की गई ‘वन नेशन, वन राशन कार्ड’ स्कीम के तहत विगत 9 महीने में बिहार के 10,938 प्रवासी श्रमिकों ने दूसरे राज्यों में अपना राशन उठाया। इसके साथ ही बिहार के कुल 1.75 करोड़ राशनकार्ड धारियों में से 45 लाख परिवारों ने अपने पैतृक निवास से इतर बिहार के अन्य जिलों व शहरों में राशन उठा कर इस योजना का लाभ लिया। इस स्कीम को सबसे पहले लागू करने वाला बिहार देश का पहला राज्य है।

श्री मोदी ने कहा कि इस साल अप्रैल में 3,249 और मई महीने में 2,438 बिहारी प्रवासी श्रमिकों ने दूसरे राज्यों में राशन उठाया। दमन और दिउ में काम करने गए 2,523 और महाराष्ट्र में 1,918 लोगों ने इस योजना का लाभ लिया। इसी प्रकार अप्रैल और मई महीने में बिहार में रह रहे दूसरे राज्यों के 327 प्रवासियों ने भी राशन का उठाव किया।

बिहार के प्रवासी मजदूरों जिन्होंने पिछले साल राशन कार्ड के लिए आवेदन दिया था, देश में सर्वाधिक वैसे 30 लाख लोगों को यहां राशनकार्ड निर्गत किया गया है। योजना के अनुसार अब कोई भी राशनकार्डधारी किसी भी दूसरे राज्यों में प्रवास के दौरान राशन का उठाव कर सकता है। प्रवासी अपने राशन का एक हिस्सा दूसरे राज्यों में तो शेष हिस्सा अपने राज्य में भी उठा सकते हैं। दूसरे राज्यों में जितना राशन का उठाव होगा अगले महीने उतने राशन की उनके राज्य में कटौती कर ली जाएगी।

 

यह भी पढ़े

जल्द ही आएगा सुशांत सिंह राजपूत के सीरियल का दूसरा सीजन

*रामनगर में कोयला मंडी हटाने की मांग को लेकर लोगों ने भीगते हुए दिया धरना*

Raghunathpur:अत्यधिक लोड की वजह से ट्रांसफार्मर जला.उपभोक्ताओं ने की शिकायत

घर में घुस 3 दबंगों ने पति के सामने बारी बारी से किया पत्नी और बेटी का रेप

निगरानी  ने मोतिहारी  में  कार्यपालक अभियंता व डाटा ऑपरेटर 80 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़े गए

Leave a Reply

error: Content is protected !!