बिहार की बागमती में नाव पलटने से 12 स्कूली बच्चे डूबे

बिहार की बागमती में नाव पलटने से 12 स्कूली बच्चे डूबे

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार के मुजफ्फरपुर में गुरुवार को बागमती नदी में बड़ा हादसा हो गया है। 32 लोगों से भरी नाव नदी में डूब गई। नाव पर ज्यादातर स्कूली बच्चे थे। हादसा सुबह साढ़े 9 बजे गायघाट थाना क्षेत्र के बेनीबाद OP में हुआ है।अब तक 20 लोगों को बाहर निकाल लिया गया। नदी की तेज बहाव में 12 लोग बह गए, इनमें ज्यादातर बच्चे ही हैं। सात घंटे रेस्क्यू के बाद भी इनका पता नहीं चल पाया है। अंधेरा होने की वजह से शाम 6 रेस्क्यू बंद कर दिया गया। अब शुक्रवार सुबह फिर से टीमें तलाश करेंगी।

नदी में बहाव तेज होने की वजह से रस्सी के सहारे नाव को पार कराया जा रहा था। तभी रस्सी अचानक टूट गई। नाव नदी में पलट गई।गांव में पुल नहीं होने की वजह से बच्चे और आसपास के लोग इसी तरह से आते-जाते थे। गायघाट और बेनीबाद पुलिस के साथ SDRF-NDRF की टीम रेस्क्यू में लगी रही।उधर, मुजफ्फरपुर में ही एसकेएमसीएच में नवनिर्मित पीकू वार्ड का उद्घाटन करने पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि डीएम और अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। जो भी हताहत होगा सरकार उसके परिवार की मदद करेगी।

रस्सी के सहारे नाव पार करा रहे थे

डीएसपी पूर्वी शहरयार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। रस्सी के सहारे नाव को पार कराया जा रहा था। वह रस्सी अचानक से टूट गई थी। जिससे हादसा हो गया है। सभी मधुरपट्‌टी गांव के निवासी हैं।

डीएम बोले-14-15 लोग बाहर आ गए हैं

डीएम प्रणव कुमार ने बताया कि सभी टीमें रेस्क्यू में लगी हुई हैं। कितने लोग डूबे हैं, इसका आंकड़ा बता पाना मुश्किल है। 14 से 15 लोग बाहर आ गए हैं। हमारी पहली प्राथमिकता लोगों को सुरक्षित निकालना है।

SDO बोले-किनारे पर पलटी नाव

SDO पूर्वी अमित कुमार ने बताया कि हमारा मेन फोकस बच्चों को सुरक्षित निकालने पर है। कितने लोग डूबे हैं उसका अभी कोई क्लियर आंकड़ा नहीं है। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू शुरू कर दिया है। डूबने वालों में बच्चे, महिलाएं, युवा, बुजुर्ग सभी हैं। नाव किनारे पर पलटी थी, इसलिए कई लोग बचकर बाहर आ गए।

हादसे के बाद नदी में बहते बच्चों के साथ दौड़ते परिवार के लोग।
हादसे के बाद नदी में बहते बच्चों के साथ दौड़ते परिवार के लोग।

नाव से स्कूल जा रहे थे बच्चे

मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि रोज की तरह गुरुवार को नाव पर सवार होकर बच्चे स्कूल जा रहे थे। नाव पर 30 से ज्यादा बच्चे थे। बहाव तेज होने की वजह से नाव का संतुलन बिगड़ा और वो पलट गई। हादसे के बाद नाव सवार बच्चों में चीख पुकार मच गई।

कई सालों से हो रही थी पुल की मांग

बताया जा रहा है कि जिस जगह ये हादसा हुआ है वहां के लोग कई सालों से पुल की मांग कर रहे हैं। शॉर्टकट के चक्कर में लोग नाव का इस्तेमाल करते हैं। बच्चे भी शॉर्टकट के चक्कर में ही नाव से ही स्कूल आना-जाना करते हैं।

लापता 12 लोगों के नाम सामने आए, इसमें बच्चे ज्यादा

रीतेश कुमार पिता राम जीवन राय

बेबी कुमारी पिता जगदीश राय

गणिता देवी पति राम दयाल चौपाल

सुष्मिता कुमारी (16) पिता लक्ष्मी राय

शिवजी चौपाल पिता ध्यानी चौपाल

शमशुल पिता अयूब

सजदा बानो (16) पिता मो सफी

वसीम (11) पिता मो इस्माईल

अजमत (4) पिता मो नौशाद

पिंटू सहनी पिता राजदेव सहनी

मिंटू (20) पिता राजदेव

कामिनी कुमारी (16) पिता राजेश राय

Leave a Reply

error: Content is protected !!