बेतिया में 13 अपराधी गिरफ्तार:464 लीटर अवैध शराब जब्त, 3.76 लाख रुपए का जुर्माना वसूला
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बेतिया पुलिस ने पिछले 24 घंटों में अपराध और अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
इन गिरफ्तारियों में 4 लोग उत्पाद अधिनियम के तहत पकड़े गए। पुलिस ने 464 लीटर अवैध शराब और 960 एमएल मादक पदार्थ जब्त किया। अभियान के दौरान एक वारंटी को गिरफ्तार किया गया और तीन अज्ञातनामी वारंटों का निपटारा हुआ,यातायात नियमों के उल्लंघन पर चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान में 3 लाख 76 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।
पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों में प्रयुक्त तीन मोटरसाइकिल और एक स्कूटी भी जब्त की।एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने बताया कि पुलिस अपराधियों और अवैध कारोबारियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें
यह भी पढ़े
आर्म्स एक्ट में दस वर्षों से फरार अभियुक्त धराया
प्रत्येक मनुष्य के भीतर ईश्वर का स्वरूप है- प्रमोद कुमार मल्ल
समस्तीपुर में हथियारों के साथ दो बदमाश गिरफ्तार
गोरखपुर में टोमेटो फ्लू की दस्तक, अब तक 12 मासूम संक्रमित
सीएम नीतीश कुमार ने सीवान को दिये विकास की सौगात, 9 योजनाओं का किया शिलान्यास
सीवान की खबरें : करमासी गांव में हुई मारपीट में महिला घायल