16 जुलाई 📜 🐍 विश्व सर्प दिवस (World Snake Day) 🐍
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
सांपों को लेकर फैली विभिन्न भ्रांतियों और इनकी प्रजातियों के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से हर साल 16 जुलाई को विश्व सर्प दिवस (World Snake Day) मनाया जाता है।
सांपों की पृथ्वी पर जीवन बनाए रखने वाले पारिस्थितिक तंत्र में महत्वपूर्ण भूमिका होती है, ऐसे में यह दिवस लोगों से उनके संरक्षण का आग्रह भी करता है।
सांप जिन्हें सर्प या नाग भी कहा जाता है, भारत में देव तुल्य माना जाता है। उनकी पूजा तक की जाती है।
दुनिया भर में सांपों की 3000 से ज्यादा प्रजातियां पाई जाती है, जिनमें से 600 के करीब ही जहरीले होते हैं।
भारत में इनकी लगभग 300 प्रजातियां हैं, जिनमें से 50 प्रजातियां ही जहरीली होती हैं और केवल 15 प्रजातियां ही ऐसी हैं जिनके काटने से इंसान की मौत हो सकती है।
इंसानों को लगता है कि सांप उनके दुश्मन हैं और उन्हें देखते ही काट लेंगे, लेकिन सच तो यह है कि जितना हम इनसे डरते हैं उतना ही ये भी हमसे डरते हैं और खतरा महसूस होने पर अपने बचाव के लिए ही किसी पर हमला करते या उसे काटते हैं।
“𝐖𝐞 𝐓𝐡𝐞 𝐏𝐞𝐨𝐩𝐥𝐞 𝐎𝐟 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚”
यह भी पढ़े
मोतिहारी कोर्ट से अपराधी को भगाने की साजिश विफल, तीन हथियार के साथ चार गिरफ्तार
मोतिहारी कोर्ट से अपराधी को भगाने की साजिश विफल, तीन हथियार के साथ चार गिरफ्तार
न सिम, न सोशल मीडिया…फिर भी 400 करोड़ का गेम!
हार के साथ ही इंग्लैंड ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है