भोजपुर में हथियार के साथ 2 अपराधी गिरफ्तार:1 देसी कट्टा बरामद, बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे

भोजपुर में हथियार के साथ 2 अपराधी गिरफ्तार:1 देसी कट्टा बरामद, बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

भोजपुर के संदेश थाना क्षेत्र में अवैध हथियार के साथ पुलिस 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। 1 देसी कट्टा बरामद हुआ है। दोनों के क्रिमिनल रिकॉर्ड का पता लगाया जा रहा है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान भटौली निवासी पंकज कुमार और शिव मोहन भगत के तौर पर हुई है।
एसपी राज ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो बदमाश हथियार लेकर घूम रहे हैं। किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। इनपुट के आधार पर एक टीम का गठन किया गया। टीम गांव में छापेमारी करने पहुंची। पुलिस को देखते ही दोनों भागने लगे, जिसे खदेड़कर पकड़ लिया। इससे पहले टाउन थाना पुलिस ने पिस्टल और देसी पिस्तौल के साथ 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया था। अवैध हथियारों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

गेसिंग के अड्डे पर छापेमारी, 10 गिरफ्तार
वहीं, टाउन थाना क्षेत्र के नाजीरंगज से पुलिस ने गेसिंग के अड्डे पर छापेमारी कर 10 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है। 31 हजार कैश, कार्ड और 7 मोबाइल बरामद हुआ है।पकड़े गए सट्टेबाजों में रौजा निवासी मो. अफरोज, मो. मुन्नू , मो.अली हुसैल उर्फ लक्की, मो. सारूल, मो.खुर्शीद आलम, धर्मनाथ कुमार, मो. जावेद अख्तर उर्फ सोनू, मो. लक्की, मो. शाकिब और अहिरपुर निवासी दीपक शर्मा शामिल है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है।

यह भी पढ़े

काको जेल में तैनात महिला कांस्टेबल ने की खुदकुशी, एक महीने में तीन पुलिसकर्मियों ने दी जान

सरकार ने कुछ बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स को पाकिस्तान के झंडे और उससे जुड़ी चीजें बेचने के लिए फटकार लगाई

तहसील बार अध्यक्ष बोले, विधायक के इशारे पर एसडीएम करती हैं कार्य

स्वस्थ रहने के लिए व्यक्ति को प्रतिदिन योग करना आवश्यक है : गुलशन ग्रोवर

रामगंगा अध्ययन यात्रा तीसरे दिन पहुंची तैतुरा गांव, नदी संरक्षण को लेकर स्थानीयों से संवाद

Leave a Reply

error: Content is protected !!