हाजीपुर में 2 अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार:छपरा में ICICI बैंक लूट की योजना नाकाम, मैसेंजर चैट से हुआ खुलासा
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
छपरा में पुलिस ने ICICI बैंक लूट की बड़ी योजना को नाकाम कर दिया है। हाजीपुर में न्यू गंडक पुल के पास गाड़ी जांच के दौरान पुलिस ने मंगलवार शाम 2 अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।
सदर SDPO सुबोध कुमार ने बुधवार दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि, ‘गिरफ्तार अपराधियों में अभिषेक कुमार उर्फ राजा और नवीन कुमार सिंह शामिल हैं। दोनों के पास से देसी कट्टा, कारतूस, मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद किया गया है।’
रविवार को की थी बैंक की रेकी पूछताछ में पता चला कि अपराधियों ने रविवार को बैंक की रेकी की थी। मंगलवार को लूट की योजना थी। इस पूरे षड्यंत्र का मास्टरमाइंड सदर थाना क्षेत्र का विवेक राज उर्फ फिरंगी है। नवीन कुमार ने पूछताछ में बताया कि लूट के बाद रुपयों से भरा बैग लेकर भागने के लिए उसे एक लाख रुपए मिलने वाले थे।
मैसेंजर चैट से हुए खुलासे पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा के निर्देश पर कार्रवाई की गई। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर वन के नेतृत्व में थानाध्यक्ष नगर और पुलिस अवर निरीक्षक संदीप कुमार की टीम ने यह कार्रवाई की। नवीन सिंह के मोबाइल से मिले मैसेंजर चैट से गैंग के अन्य सदस्यों के साथ की गई बातचीत का भी पता चला है। पुलिस ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान कर ली गई है।
यह भी पढ़े
पटना रेल पुलिस ने फर्जी आर्म्स लाईसेंस का किया खुलासा, 5 शातिरों को किया गिरफ्तार
बिहार के छूटे वोटरों को मिलेगा मौका-चुनाव आयोग
क्या बिहार में गलत वोट डालने दिए जाएं-चुनाव आयोग
सीवान डीएम ने डॉ अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत प्राप्त आवेदनों का निष्पादन करने का दिया निदेश