बेतिया में कोढ़ा गैंग के 2 बदमाश गिरफ्तार:डिक्की से चोरी किए एक लाख में से 38 हजार, कट्टा और चोरी की बाइक बरामद

बेतिया में कोढ़ा गैंग के 2 बदमाश गिरफ्तार:डिक्की से चोरी किए एक लाख में से 38 हजार, कट्टा और चोरी की बाइक बरामद

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow

बेतिया के शिकारपुर पुलिस ने कुख्यात कोढ़ा गैंग के 2 सक्रिय बदमाशों को मंगलवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया है। इन अपराधियों की गिरफ्तारी से हाल ही में नरकटियागंज में हुई,डिक्की तोड़कर एक लाख रुपए की चोरी का भी खुलासा भी हो गया है। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र के नया टोला जुड़ावगंज निवासी सुजल कुमार और जितेंद्र कुमार यादव के रूप में हुई है।

 

दोनों आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामलों में संलिप्त रहे हैं। SDPO जयप्रकाश सिंह ने आज शाम प्रेस कांफरेंस में बताया कि मंगलवार को पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन के निर्देश पर नरकटियागंज-लौरिया मुख्य मार्ग पर जुड़ीमियां टोला पुल के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान पल्सर बाइक पर सवार 2 संदिग्ध युवकों को रोका गया।

 

तलाशी के दौरान उनके पास से 38 हजार नकद, एक देसी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस, डिक्की तोड़ने का उपकरण, एक चेकबुक, आधार कार्ड और चोरी की बाइक बरामद की गई। बदमाशों के पास से नगदी बरामद पूछताछ में बदमाशों ने स्वीकार किया कि 22 जुलाई को नरकटियागंज बाजार में भंटहवा पिपरा निवासी अली हुसैन की बाइक की डिक्की तोड़कर एक लाख रुपए की चोरी की थी।

 

बरामद राशि में सुजल के पास से 20 हजार, जबकि जितेंद्र के पास से बेतिया के बरवत परसाइन निवासी रामप्यारे हजरा से ठगे गए 40 हजार में से 18 हजार रुपए मिले हैं। गैंग का एक और सदस्य फरार पुलिस ने इस घटना का 6 घंटे के भीतर पर्दाफाश कर दिया है। हालांकि अब भी करीब 80 हजार रुपए की बरामदगी बाकी है। पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि गैंग का एक और सदस्य फरार है, जो शेष रकम लेकर भाग गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

इस कार्रवाई में शिकारपुर थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह, पुलिस निरीक्षक संतोष शर्मा, एसआई संतोष कुमार, राजेश कुमार, नरेश कुमार और अजय कुमार शामिल रहे। पुलिस दोनों बदमाशों के आपराधिक इतिहास की भी गहनता से जांच कर रही है।

यह भी पढ़े

गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड में पूछताछ के दौरान बड़ा खुलासा, पूरे 7 अपराधियों की भूमिका आई सामने, जानिए डिटेल

पटना रेल पुलिस ने फर्जी आर्म्स लाईसेंस का किया खुलासा, 5 शातिरों को किया गिरफ्तार

बिहार के छूटे वोटरों को मिलेगा मौका-चुनाव आयोग

क्या बिहार में गलत वोट डालने दिए जाएं-चुनाव आयोग

सीवान डीएम ने डॉ अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत प्राप्त आवेदनों का निष्‍पादन करने का दिया निदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!