चोरी के जेवरात के साथ 2 चोर गिरफ्तार:दरभंगा में ग्रामीणों की मदद से कार्रवाई

चोरी के जेवरात के साथ 2 चोर गिरफ्तार:दरभंगा में ग्रामीणों की मदद से कार्रवाई

एक चोर अंधेरे का फायदा उठा कर भागा

WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

दरभंगा के कुशेश्वरस्थान पूर्वी थाना क्षेत्र के सोहरबा घाट में 13 जनवरी की देर रात सोना-चांदी की दुकान में चोरी हुई थी। इस मामले में ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने मौके से दो चोरों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है और कीमती चांदी के जेवरात बरामद किए हैं, जबकि एक चोर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। गिरफ्तार चोरों की पहचान बिरौल थाना क्षेत्र के कमलपुर निवासी भातु मुखिया के बेटे मदन मुखिया और संतोष मुखिया के बेटे नीतीश कुमार के रूप में हुई है। दोनों आपस में चाचा-भतीजा हैं।

 

इस चोरी कांड में शामिल तीसरा आरोपी कमलपुर निवासी अजय मुखिया फरार है। थानाध्यक्ष अंकित चौधरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 13 जनवरी की रात करीब 12 बजे तीनों चोरों ने सोहरबा घाट स्थित श्रवण कुमार साह की सोना-चांदी की दुकान के पीछे की दीवार तोड़कर अंदर प्रवेश किया। जेवरात को बोरा में भर रहे थे चोर दुकान में रखे चांदी के पायल, राखी, मांग टीका, पंजा, छोटा चेन, अंगूठी, लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति सहित अन्य जेवरात को झोला और बोरे में भरने लगे*

 

।इसी दौरान ग्रामीणों को दुकान में चोरी होने का आभास हुआ। ग्रामीणों ने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी और दुकान को चारों ओर से घेर लिया। सूचना मिलने पर डायल 112 के पदाधिकारी मानव शंकर ने थाना अध्यक्ष को अवगत कराया। इसके बाद थाना अध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मौके से चोरी के सामान के साथ दो चोरों को पकड़ लिया, जबकि तीसरा चोर भागने में सफल रहा। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार दोनों चोरों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए फरार अजय मुखिया की संलिप्तता भी बताई।

 

चोरों ने खुलासा किया कि घटना को अंजाम देने से पहले उन्होंने 10 और 11 जनवरी को सोहरबा घाट पहुंचकर रेकी की थी। 13 जनवरी की शाम तीनों आरोपी बीआर-07 बीएच-5319 नंबर की अपाचे मोटरसाइकिल से मौके पर पहुंचे और बाइक को बिजली ऑफिस के पीछे छिपाकर देर रात चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने चोरों की निशानदेही पर चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद कर ली है। साथ ही तलाशी के दौरान एक सैमसंग कंपनी का मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है।

 

गिरफ्तार आरोपी मदन मुखिया के खिलाफ पहले से बिरौल थाना में एक और पतौर थाना में दो प्राथमिकी दर्ज हैं। वह इससे पहले पतौर में सोना-चांदी की दुकान में चोरी के आरोप में जेल जा चुका है और पिछले महीने दिसंबर में ही जमानत पर बाहर आया था। नीतीश कुमार के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर दोनों गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

यह भी पढ़े

 

नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा बेतिया से 

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में दूषित पानी से हुई मौत

ईरान से अपने नागरिकों को बाहर निकालने की तैयारी 

चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि निर्वासन हमारा काम नहीं

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!