बिहार में प्रत्येक दिन चलती है 200 राउंड गोलियां- तेजस्वी यादव

बिहार में प्रत्येक दिन चलती है 200 राउंड गोलियां- तेजस्वी यादव

नीतीश सरकार में बेखौफ हैं अपराधी

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

बिहार में पटना के कंकड़बाग स्थित राम लखन पथ पर पुलिस और अपराधियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई. अब इसे लेकर बिहार में राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस मामले में सरकार और प्रशासन पर जोरदार हमला बोला है. तेजस्वी ने आरोप लगाया कि बिहार में एक भी दिन ऐसा नहीं जाता जब दो सौ राउंड से ज्यादा गोलियां न चलती हों.

क्या बोले तेजस्वी यादव?

इस मुठभेड़ के बाद मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, ‘ राज्य में दिन ब दिन अपराध बढ़ता जा रहा है. हम तो कई बार बोले हैं कि ऐसा कोई दिन नहीं जब बिहार में दो सौ राउंड से काम गोलियां नहीं चलती. प्रतिदिन पटना और अन्य शहरों में अपहरण होता है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘थाना में, पुलिस हिरासत में लोगों की पिटाई होती है, लोगों की मौत होती है. उसका कोई जवाब नहीं दे पाता. एक क्रिमिनल डिसॉर्डर हो गया है लॉ एंड ऑर्डर का.’

क्या हुआ था?

दरअसल, छह अपराधी रंगदारी मांगने पहुंचे थे. रंगदारी नहीं मिलने पर अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए चार राउंड फायरिंग की और एक घर में छिप गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके को घेरकर कार्रवाई शुरू कर दी. इसके बाद एसएसपी, एसपी, एसटीएफ और एटीएस समेत करीब 5 थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंची. इस दौरान अपराधियों ने घर के अंदर से भी फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने घेराबंदी तेज कर दी. करीब तीन घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, दो अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए.

नीतीश सरकार में बेखौफ हैं अपराधी

तेजस्वी ने कहा, ‘बिहार में अब रूह कंपाने वाली घटनाएं सामान्य हो गई हैं।’ उन्होंने कहा कि बिहार में पूरी तरह से अपराधियों का बोलबाला है। भ्रष्टाचार भी चरम पर है। उन्होंने शिक्षा विभाग के एक DEO के घर से करोड़ों रुपये बरामद होने का उदाहरण दिया।

तेजस्वी यादव ने कहा कि बेलगाम अपराधियों को बिहार सरकार का संरक्षण प्राप्त है। इतने राउंड गोलियाँ चलने के बाद भी अब तक FIR तक दर्ज नहीं हुई है।तेजस्वी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन अपराधियों के घर जाते हैं। यहाँ तक कि इन अपराधियों का केंद्रीय मंत्रियों से भी उठना-बैठना है।

उन्होंने कहा, ‘अगर अभी हमारी सरकार होती तो बिहार से लेकर दिल्ली तक हिलाते रहते। ये लोग कहते चलते, देखो बिहार में जंगलराज। और अभी कोई बोलने को भी तैयार नहीं है, क्योंकि अभी तो यहां मंगलराज चल रहा है।’ तेजस्वी ने ज़ोर देकर कहा कि अपराधी चाहे कोई भी हो, उस पर कार्रवाई होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। सरकार को इस पर तुरंत ध्यान देना चाहिए। वरना हालात और बिगड़ सकते हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि वे इस मुद्दे पर सरकार को घेरें और कानून व्यवस्था की बहाली की मांग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!