शहरी क्षेत्र सहित 24 प्रखंडों में पोलियो उन्मूलन अभियान के लिए 2199 टीम हुई तैयार

 

शहरी क्षेत्र सहित 24 प्रखंडों में पोलियो उन्मूलन अभियान के लिए 2199 टीम हुई तैयार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

घर जाकर बच्चों को मिलेगी खुराक, स्टेशनों व बस अड्डों पर होगी ट्रांजिट टीम:
बच्चों के लिए पोलियो खतरनाक, तंत्रिका तंत्र को प्रभावित कर बनाता है अपंग:

श्रीनारद मीडिया, गया, (बिहार):

कोविड 19 महामारी के दौरान बच्चों को पोलियो से सुरक्षित रखने के लिए अभियान चलाया जायेगा। इसके लिए शनिवार को शहर के जयप्रकाश नारायण अस्पताल के सभागार में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स के सदस्यों का उन्मुखीकरण किया गया। इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विद्याभूषण, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण अधिकारी डॉ एमई हक, गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ फिरोज अहमद तथा अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

गंदी जगहों व मल में पाये जाते हैं पोलियो विषाणु:
डॉ एमई हक ने बताया पोलियो बच्चों के लिए एक खतरनाक है। यह बच्चों के तंत्रिका तंत्र को प्रभावित कर लकवाग्रस्त तथा अपंग बना देता है। इसका वायरस गंदी जगहों व मल में पाया जाता है। बच्चों में पोलियो विषाणु के विरूद्ध प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाने के लिए पोलिया का टीकाकरण किया जाता है।

27 जून से पोलियो अभियान शुरू करने का निर्देश:
डॉ हक ने बताया बच्चों को पोलियो से सुरक्षित रखने के लिए 27 जून से पोलियो उन्मूलन अभियान चलाया जायेगा. कोविड महामारी के दौरान स्वास्थ्यकर्मियों को सुरक्षित रहकर बच्चों को पोलियो की ड्रॉप पिलानी है. इसके लिए उन्हें मास्क के इस्तेमाल, हाथों में दस्ताना तथा शारीरिक दूरी आदि का विशेष ख्याल रखने के लिए कहा गया है. इस दिशा में राज्य स्वास्थ्य समिति से भी आवश्यक निर्देश प्राप्त हुआ है.

अर्बन एरिया व 24 प्रखंडों में चलाया जायेगा पोलिया उन्मूलन अभियान:
पोलियो उन्मूलन की दिशा में गया के अर्बन एरिया सहित 24 प्रखंडों में अभियान चलाया जायेगा. इसके लिए इन प्रखंडों में शून्य से 5 वर्ष आयुवर्ग के 5.03 लाख बच्चे चिन्हित किये गये हैं जिन्हें पोलियो की खुराक देनी है. आमस प्रखंड में 0 से 5 वर्ष आयुवर्ग के 14274 बच्चों को पोलियो खुराक देने के लिए चिन्हित किया गया है. वहीं बांकेबाजार प्रखंड में 22586, बाराचट्टी में 15632, बेलागंज में 24373, बोधगया में 29610, डोभी में 17942, डुमरिया में 16993, अतरी प्रखंड में 5848, फतेहपुर में 23026, गया सदर में 18935, गया शहरी में 58238, गुरारू में 16814, गुरुआ में 23745, इमामगंज में 21786, खिजरसराय में 24151, कोंच में 23395, मानपुर 16530, मोहनपुर में 27916, मोहरा में 10758, नीमचक बथानी में 8308, तथा परैया में 9573 बच्चों को पोलियो की खुराक दी जायेगी. इसके अलावा शेरघाटी में 11779, टनकुप्पा प्रखंड में 13991, टेकारी में 23984 तथा वजीरगंज में 22943 बच्चों को पोलिया का टीका दिया जायेगा।

अभियान के लिए बनायी गयी 2199 टीम:
अभियान के दौरान विभिन्न टीम तैयार की गयी है. इसमें हाउस टू हाउस, ट्रांजिट टीम, मोबाइल टीम, मेला टीम तथा वन—मैन टीम शामिल हैं. जिला में 2199 टीम तैयार की गयी है. इनमें 1855 हाउस—टू—हाउस टीम, 270 ट्रांजिट टीम, 49 मोबाइल टीम, 1 मेला टीम, 24 वन मैन टीम तैयार किये गये हैं।

यह भी पढ़े

रघुनाथपुर की बेटी एवं बहु  कविता बनी दरोगा, क्षेत्र में खुशी का माहौल

 पचरूखी में दहेज के लिए विवाहिता की हत्‍या कर साक्ष्‍य मिटाया,  प्राथमिकी दर्ज

  बिना मीटर के बिजली जलाने वाले उपभोक्ताओं का 15 जुलाई तक मीटर न लगवाने पर कनेक्‍शन कट  जाएगा 

बिहार के बेऊर जेल में बंद 702 कैदियों को जमानत पर रिहा किया गया

जिलापार्षद प्रतिनिधि ने किया तिरपाल का वितरण

Leave a Reply

error: Content is protected !!