विगत् 24 घंटे में विशेष अभियान चलाकर 28 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में असामाजिक तत्वों / अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं शराब के सेवन / बिक्री/भण्डारण/ निर्माण/परिवहन आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्टी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक-05.08.2025 को विशेष अभियान चलाया गया।
इस अभियान में कुल 28 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें शराब कारोबार में-02, शराब सेवन में 12, हत्या का प्रयास में-04, वारंट में-06, हत्या में-02, आर्म्स. एक्ट में-01 एवं अन्य में-01 अभियुक्त शामिल हैं।
जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात सुरक्षा के दृष्टिकोण से कुल-74 वाहनों से 96,000 रू० जुर्माना राशि वसूली गई। साथ ही जिला अंतर्गत देशी शराब-85 ली०, विदेशी शराब-65.44 ली०, मोटरसाइकिल-01, साइकिल-01, कट्टा-01, कारतुस-18, खोखा-02, बंदूक-01 एवं लाइसेंसी बुक-01।
यह भी पढ़े
औरंगाबाद में लूटपाट करने वाले 2 अपराधी गिरफ्तार
सहरसा में अपराधी ग्रिल तोड़कर थाने से भागा, CCTV में वारदात कैद, दो पुलिसकर्मी निलंबित
बिहार में मुखिया के घर में हथियार फैक्ट्री का खुलासा
पीएम मोदी 7 साल बाद 31 अगस्त 2025 को चीन जाएंगे
हिरोशिमा दिवस के 80 वर्ष पूरे हुए
अमेरिका ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ थोपा
PM मोदी ने सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत बने कर्तव्य भवन का किया उद्घाटन