29वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 : इनोवेशन ट्रैक विज्ञान मेले में प्रतिभाओं ने दिखाया नवाचार का दम*
श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):
29वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 के अंतर्गत Innovation Track विज्ञान मेला का आयोजन दिनांक 25 नवम्बर 2025 को गर्वमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, सिपाया में किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने विज्ञान एवं तकनीक के क्षेत्र में विकसित किए गए अनेक नवोन्मेषी मॉडल और प्रोजेक्ट्स की आकर्षक झांकियां प्रस्तुत कीं।
कार्यक्रम में छात्रों ने रोबोटिक्स, स्मार्ट एग्रीकल्चर तकनीक, ऊर्जा संरक्षण, पर्यावरण सुरक्षा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन से जुड़े अभिनव आविष्कारों की स्टॉल लगाई, जिनका आगंतुकों ने जमकर अवलोकन किया।
जिला पदाधिकारी श्री पवन कुमार सिन्हा ने सभी स्टॉलों का निरीक्षण किया तथा छात्रों से उनके प्रोजेक्ट और शोध की उद्देश्यपूर्ण जानकारी प्राप्त की। उन्होंने विद्यार्थियों के उत्साह और नवाचार को सराहते हुए कहा कि “युवाओं के वैज्ञानिक दृष्टिकोण और रचनात्मक सोच से ही देश आगे बढ़ता है। ऐसे आयोजन प्रतिभाओं को मंच प्रदान करते हैं और भविष्य के तकनीकी विकास को नई दिशा देते हैं।”
निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने उत्कृष्ट मॉडलों की प्रशंसा की और उन्हें प्रोत्साहित करते हुए नवाचार पर निरंतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
विज्ञान मेले में कई शिक्षक, विशेषज्ञ, आम नागरिक और छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम उत्साहपूर्ण और रचनात्मक वातावरण में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
यह भी पढ़े
क्या भारत में लागू हो सकता है बीजिंग मॉडल?
नवादा में साइबर अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने 3 को किया गिरफ्तार, कई संदिग्ध सामान बरामद
मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण का उद्देश्य पिछले दरवाजे से एनआरसी लागू करना है-ममता बनर्जी
सिधवलिया की खबरें : बीज वितरण के दौरान किसानों ने किया हंगामा
युवा सामाजिक कार्यकर्ता आलोक रंजन सिंह उर्फ काली सिंह का असामयिक निधन, क्षेत्र में शोक की लहर


