मुजफ्फरपुर में हथियार के साथ 3 अपराधी गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की थी तैयारी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के मुजफ्फरपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बरूराज थाना क्षेत्र में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे। पुलिस ने इनके पास से हथियार और कारतूस भी बरामद किए हैं। 9 जुलाई को हुई इस गिरफ्तारी से एक बड़ी आपराधिक घटना टल गई।
ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने बताया कि SSP मुजफ्फरपुर के निर्देश पर एक टीम बनाई गई थी। इस टीम में बरूराज थाने की पुलिस भी शामिल थी। पुलिस को खबर मिली थी कि कुछ अपराधी लक्ष्मीनीया पुल के पास जमा होने वाले हैं।खबर के आधार पर पुलिस ने वहां चेकिंग शुरू कर दी।
चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक मोटरसाइकिल को रोका। उस पर तीन युवक सवार थे। पुलिस ने तीनों युवकों को पकड़ लिया। उनके नाम रौशन कुमार, विकाश कुमार और अजीत कुमार हैं।तलाशी लेने पर पुलिस को उनके पास से एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस मिले।
पुलिस ने एक बाइक और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है। पुलिस ने बरूराज थाना में मामला दर्ज कर लिया है। कांड संख्या 114/25 के तहत FIR दर्ज की गई है। पुलिस अब इन अपराधियों के पुराने रिकॉर्ड भी खंगाल रही है।
यह भी पढ़े
बिहार में भ्रष्ट अधिकारी पर निगरानी का शिकंजा, पटना और खगड़िया में हुई छापेमारी
पटना में अलग-अलग मामलों में 4 लोग गिरफ्तार
छांगुर बाबा और उसके सहयोगियों के अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
एकमा में जिलाधिकारी ने मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का किया निरीक्षण, दिए जरूरी निर्देश
ब्रह्मर्षि वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव रजनीश राय का छपरा में भव्य स्वागत