वैशाली में बाइक चोर गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार:सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने पकड़ा, कई उपकरण बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
हाजीपुर वैशाली बेलसर थाना क्षेत्र में चोरी की कई घटनाओं का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने तीन आरोपियों को चोरी की दो बाइक और वारदात में इस्तेमाल किए गए औजारों के साथ गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार वैशाली पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर, बेलसर थाना क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया था।इस टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2, हाजीपुर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष बेलसर, थानाध्यक्ष गोरौल और जिला आसूचना इकाई के सदस्य शामिल थे।
गठित टीम ने मानवीय और तकनीकी सूचनाओं, साक्ष्यों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की। इस दौरान चोरी की घटनाओं में संलिप्त तीन अभियुक्तों – प्रकाश कुमार उर्फ चिन्टी, अभिषेक कुमार और चंदन कुमार को गिरफ्तार किया गया। दो बाइक के साथ कई उपकरण बरामद पूछताछ के दौरान, गिरफ्तार आरोपियों ने बेलसर थाना क्षेत्र में छह घरों में चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की।
उन्होंने अपनी टीम के अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी दी। उनकी निशानदेही पर चोरी की दो बाइक, दो मोबाइल फोन और चोरी में प्रयुक्त उपकरण जैसे एक ड्रिल मशीन, दो लोहे के प्लास, एक लोहे की रॉड, एक पेचकस, एक आरी मशीन, एक हेक्सा ब्लेड और एक छोटा लोहे का रॉड (ताला तोड़ने वाला) बरामद किए गए। सभी आरोपी को भेजा जेल बेलसर थाना में कांड संख्या 711/25, दिनांक 04.10.25, धारा 303(2)/317(2)/317(4)/317(5)/111/336(3)/338/318(4)/3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।
सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान प्रकाश कुमार उर्फ चिन्टी (पिता स्वर्गीय सुनील ओझा, निवासी पटेढ़ा बुजुर्ग, थाना बेलसर, जिला वैशाली), अभिषेक कुमार (पिता सरोज पासवान, निवासी माधोपुर राम, थाना बेलसर, जिला वैशाली) और चंदन कुमार (पिता गंभीर महतो, निवासी मझौली चकतैयब, थाना बेलसर, जिला वैशाली) के रूप में हुई है।
यह भी पढ़े
पूरी पारदर्शता के साथ होगा बिहार विधानसभा चुनावः चुनाव आयोग
विधानसभा चुनाव का मुद्दा क्या होगा?
बिहार में 6 नवंबर और 11 नवंबर को मतदान,परिणाम 14 नवंबर को आएंगे
दारौंदा में निवर्तमान बीडीओ सूर्य प्रताप सिंह सेंगर का हुआ भावपूर्ण विदाई सह सम्मान समारोह।