मुजफ्फरपुर में समस्तीपुर के 3 वांटेड गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर में समस्तीपुर के 3 वांटेड गिरफ्तार

दो अपराधी रोड रेज मामले में हत्या के मुख्य आरोपी

000
previous arrow
next arrow
000
000
previous arrow
next arrow

लूट, चोरी के मामलों में भी पुलिस को तलाश थीं

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

मुजफ्फरपुर पुलिस ने गुरुवार को एक विशेष अभियान के दौरान 3 वांटेड अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी समस्तीपुर जिले के रहने वाले हैं। पकड़े गए अपराधियों के खिलाफ हत्या और लूट जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। इन मामलों में पकड़े गए अपराधियों की तलाश थी। पुलिस ने इन्हें नगर थाना क्षेत्र के इमली चट्टी बस स्टैंड के पास से पकड़ा पुलिस इमली चट्टी सरकारी बस स्टैंड के पास वाहनों की सघन जांच कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध कार पर पुलिस की नजर पड़ी। जब पुलिस ने कार को रोकने का इशारा किया, तो उसमें सवार युवक घबरा गए। संदेह होने पर पुलिस ने कार की तलाशी ली।

 

तलाशी के दौरान कार से बर्तन, कटर, अन्य औजार बरामद तलाशी के दौरान कार से बड़ी मात्रा में पीतल के बर्तन, बर्तन काटने के कटर और अन्य औजार बरामद किए गए। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, ये अपराधी मुजफ्फरपुर शहर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने या चोरी का माल ठिकाने लगाने की योजना बना रहे थे। सिटी एसपी मोहिबुल्ला अंसारी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान समस्तीपुर निवासी मोहम्मद इमरान, मोहम्मद दानिश और मोहम्मद ओएस के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि इमरान और दानिश शातिर अपराधी हैं।

 

मोहम्मद इमरान और दानिश रोड रेज हत्या के मुख्य आरोपी हैं पुलिस के मुताबिक, मोहम्मद इमरान और मोहम्मद दानिश समस्तीपुर के ताजपुर थाना क्षेत्र में कुछ समय पहले हुई एक रोड रेज हत्या की वारदात में मुख्य आरोपी हैं। इनके खिलाफ समस्तीपुर और आसपास के जिलों में हत्या, लूट और चोरी के कई मामले दर्ज हैं। चोरी के बड़े नेटवर्क का खुलासा होने की उम्मीद पुलिस फिलहाल इन अपराधियों से बरामद पीतल के दर्जनों बर्तनों के स्रोत का पता लगाने में जुटी है।

 

प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इतनी बड़ी मात्रा में ये बर्तन कहां से चोरी किए गए थे। आशंका है कि यह गिरोह मंदिरों या बड़े घरों में घुसकर कीमती बर्तनों की चोरी करता है। सिटी एसपी ने कहा कि इन अपराधियों की गिरफ्तारी से न केवल हत्या के मामलों का खुलासा हुआ है, बल्कि चोरी के एक बड़े सिंडिकेट का भी भंडाफोड़ होने की उम्मीद है। पुलिस की मुस्तैदी से मंचा हड़कंप गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मुजफ्फरपुर पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई और मुस्तैदी ने अपराधियों के बीच हड़कंप मचा दिया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों के अन्य सहयोगियों और उनके पूरे नेटवर्क को खंगालने के लिए छापेमारी कर रही है।

यह भी पढ़े

पांच दिवसीय श्रीरुद्र महायज्ञ कलश यात्रा के साथ हुआ प्रारंभ

स्वास्थ्य मंत्री ने जनसंवाद और आभार यात्रा के दौरान मांगा लोगों का आशीर्वाद

स्कूल में आयोजित हुआ स्पोर्ट्स बाल मेला, बच्चों में दिखा उत्साह

मारुतिनंदन महायज्ञ को हुआ धर्म ध्वजारोहण, श्रद्धालुओं ने लिया संकल्प

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!