गुरुकुल के 38 छात्रों ने एनडीए की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की
राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने समस्त गुरुकुल परिवार को दी शुभकामनाएं
श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, हरियाणा
यूपीएससी द्वारा आयोजित एनडीए की लिखित परीक्षा में गुरुकुल कुरुक्षेत्र के छात्रों ने एक बार फिर शानदार सफलता हासिल की है, गुरुकुल के 38 छात्रों ने इस परीक्षा में सफलता अर्जित की है जिससे पूरे गुरुकुल में उत्साह का माहौल है। गुरुकुल के संरक्षक एवं गुजरात के राज्यपालश्री आचार्य देवव्रत ने एनडीए की लिखित परीक्षा में सफल हुए छात्रों के साथ-साथ समस्त गुरुकुल परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
निदेशक ब्रिगेडियर डॉ. प्रवीण कुमार ने बताया कि यूपीएससी द्वारा आयोजित एनडीए की परीक्षा में देश के हजारों युवा सम्मलित होते हैं, इस जटिल परीक्षा को गुरुकुल के छात्र कार्तिक, तेजस्वी सिसौदिया, निहार त्यागी, विनायक गौड़, अभिनव राज, अनमोल कुमार सिंह, अमन राठौर, अनिरूद्ध बेनीवाल, हैप्पी शर्मा, अहसास, शुभम् गूलिया, मोहित, रितिक शर्मा, सागर ठकुराल, अरूण दूहन, सुहेल यादव, हितांश गुप्ता, आदित्य शुक्ला, निश्चल बजाज, आदित्य चौधरी, रूद्धप्रताप सिंह, प्रत्युश, राहुल सिंह, आलोक कुमार, अमन पूनिया, सुमित राघव, नकुल, कुनाल, शुभम् सिंह, मधुर प्रताप सिंह, वरूण सांगवान, कृष शर्मा, पार्थ कौशल, तुषार चौधरी, सारांश, आयुष वत्स और सूर्यवंश प्रताप सिंह ने सफलता हासिल की है।
डॉ. प्रवीण कुमार ने कहा कि गुरुकुल कुरुक्षेत्र देशभर में एनडीए में सबसे अधिक छात्रों के सेलेक्शन के लिए पहचाना जाता है। आचार्य देवव्रत ने इसी पावन उद्देश्य से गुरुकुल में एनडीए ब्लॉक की स्थापना की थी, आज उनका सपना फलीभूत हो रहा है क्योंकि एनडीए के माध्यम से गुरुकुल कुरुक्षेत्र ने पिछले केवल 2 वर्षों में 40 से अधिक उच्च अधिकारी देश को समर्पित किये हैं और आगे भी गुरुकुल इसके लिए संकल्पबद्ध है।
गुरुकुल के प्रधान राजकुमार गर्ग सहित ब्रिगेडियर डॉ. प्रवीण कुमार, प्राचार्य सूबे प्रताप एवं व्यवस्थापक रामनिवास आर्य ने भी लिखित परीक्षा में सफल हुए सभी छात्रों को बधाई दी है।
- यह भी पढ़े………….
- विधान सभा एआरओ की रिटायरमेंट पार्टी में शामिल हुए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष
- मजदूरों का भारत: शोषण के साए में खड़ा विकास : डा. सत्यवान सौरभ
- स्तुति-निंदा से अप्रभावित सहज रहें : समर्थगुरू सिद्धार्थ औलिया
- अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस 1 मई पर विशेष
- कुरुक्षेत्र के सेक्टर 7 में भगवान परशुराम का जन्म उत्सव मनाया गया