बेगूसराय में हथियार के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार
कट्टा, पिस्टल और इंसास राइफल की 53 कारतूस बरामद; हत्या, रंगदारी समेत कई केस दर्ज
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बेगूसराय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। हथियार के साथ एक महिला समेत चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पिस्टल, कट्टा और इंसास राइफल समेत अन्य हथियारों का 53 कारतूस बरामद हुआ है। गिरफ्तार बदमाशों में कुख्यात अपराधी प्रवीण कुमार उर्फ मुन्ना सिंह भी शामिल है।
बखरी डीएसपी कुंदन कुमार ने बताया कि अपराधियों की पहचान प्रवीण कुमार उर्फ मुन्ना सिंह, रोहित कुमार, राजकुमार सिंह के तौर पर हुई है। एक महिला की भी गिरफ्तारी हुई है। 12 जुलाई को चक्का में रूपेश कुमार उर्फ बिड्डू के साथ मारपीट हुई थी। जिसमें प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच और छापेमारी चल रही थी।
हत्या, रंगदारी समेत कई केस दर्ज डीएसपी कुंदन कुमार ने आगे कहा कि प्रवीण कुमार उर्फ मुन्ना सिंह पर नावकोठी थाने में हत्या, रंगदारी और मारपीट समेत संगीन अपराध के 36 मामले दर्ज है।
रोहित कुमार पर हत्या, मारपीट, रंगदारी के 15, जबकि राजकुमार सिंह पर मारपीट का एक मामला दर्ज है। अपने घर में हथियार रखने वाली महिला को भी गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़े
यूपीआइ पर ”गलती से भेजे पैसे” का झांसा देकर लगा रहे लाखों की चपत!
412 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
Know Your Police प्रोग्राम के तहत सारण पुलिस की नई पहल
निगरानी के हत्थे चढ़ी समस्तीपुर की महिला थानाध्यक्ष पुतुल कुमारी, 20 हजार घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार
Raghunathpur: बिहार राज्य पथ परिवहन का दरौली से पटना बस सेवा शुरू हुआ
भारत में हिंदुओं के कारण अल्पसंख्यक सुरक्षित है- किरेन रिजिजू
सीवान की खबरें : श्रावण के दूसरे सोमवारी को भगवान भोलेनाथ के दुग्धाभिषेक के लिए विशेष व्यवस्था