सुपौल में हथियार व बाइक के साथ 4 बदमाश गिरफ्तार
वैगनार कार से भाग रहे थे अंतरराज्यीय गैंग के अपराधी
बेलाचौक में पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के सुपौल जिले की निर्मली पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए रविवार की रात करीब 9.30 बजे कुख्यात अंतरराज्यीय गैंग के अपराधियों का भंडाफोड़ किया। यह कार्रवाई डीएसपी निर्मली राजू रंजन कुमार के नेतृत्व में की गई। पुलिस ने मौके से एक देसी पिस्तौल (मास्केट), तीन जिंदा कारतूस, दो बाइक, पटना नंबर की एक वैगनआर कार और कई मोबाइल फोन बरामद हुए किए। पकड़े गए अपराधियों के खिलाफ विभिन्न थानों में 17 से अधिक संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। नदी में कूदकर भागे अपराधी घटना शनिवार रात से रविवार सुबह के बीच की है।
निर्मली थाने के पु.अ.नि. विकास कुमार थाना सशस्त्र बल और गश्ती टीम के साथ देर रात 10 बजे पेट्रोलिंग कर रहे थे। तड़के पांच बजे पुलिस टीम बेला चौक के पास पहुंची। सामने से आ रही ग्रे रंग की वैगनआर (संख्या BR 01 PP 4055) को देखकर चालक ने गाड़ी सड़क किनारे पेड़ में ठोक दी। कार में सवार तीन अपराधी तुरंत गाड़ी से कूदकर भागने लगे और पास के पोखर व नदी की ओर निकल गए।
पुलिस ने घेराबंदी की, एक अपराधी को पकड़ा पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घेराबंदी की। और एक अपराधी को नदी से खदेड़कर पकड़ा । पूछताछ में उसकी पहचान मधुबनी जिले के लौकही थाना क्षेत्र के ककड़डोभ निवासी प्रमेश्वर यादव उर्फ पेट्रोलिया (33 वर्ष) के रूप में हुई।तलाशी में उसके पास से एक देसी पिस्तौल (बैरल लंबाई 20 इंच), एक .315 बोर की गोली और दो मोबाइल बरामद हुए एप्पल कंपनी का मोबाइल और SBI का ATM कार्ड बरामद भाग रहे दूसरे अपराधी की पहचान राधे साह (35, साकिन धरहरा, थाना अंध्रामठ, मधुबनी) के रूप में हुई।
उसके पास से भी .315 बोर की एक गोली, एक एप्पल कंपनी का मोबाइल और SBI का ATM कार्ड बरामद किया गया। मौके से पकड़े गए दोनों अपराधियों को विधिवत गिरफ्तार कर जब्ती सूची बनाई गई। पिंटू भी गैंग का हिस्सा उधर, जानकारी मिली कि अंध्रामठ थाना पुलिस ने पहले ही रात में संदेह के आधार पर एक अन्य अपराधी पिंटू यादव उर्फ पंकज कुमार को दो बाइक के साथ पकड़ लिया है। पूछताछ में पिंटू ने बताया कि वह भी गैंग का हिस्सा है और अपने साथियों प्रमेश्वर यादव, राधे साह और रविन्द्र मंडल (धनछीया वार्ड 07, अंध्रामठ, मधुबनी) के साथ मिलकर वैगनआर कार में तीन युवकों का अपहरण कर मोबाइल से पैसे ट्रांसफर कराने की साजिश में शामिल था।
पिंटू यादव की निशानदेही पर पुलिस ने घटनास्थल से दो बाइक बरामद की कुल 17 आपराधिक मामले दर्ज पाए गए पकड़े गए अपराधियों के खिलाफ मधुबनी व आसपास के जिलों के विभिन्न थानों में लूट, अपहरण, अवैध हथियार और चोरी सहित कुल 17 आपराधिक मामले दर्ज पाए गए हैं। गैंग का नेटवर्क बिहार के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों तक फैला हुआ है। पुलिस का मानना है कि इन अपराधियों की गिरफ्तारी से जिले में आपराधिक वारदातों पर लगाम लगेगी।डीएसपी राजू रंजन कुमार ने बताया कि “गैंग के बाकी सदस्यों की तलाश जारी है। अपराधियों से पूछताछ कर नेटवर्क और उनकी गतिविधियों का खुलासा किया जाएगा। अंतरराज्यीय स्तर पर भी पुलिस समन्वय स्थापित कर रही है।”
यह भी पढ़े
मुजफ्फरपुर जंक्शन पर 24 लाख की विदेशी इलायची जब्त
शिवहर पुलिस की कार्रवाई, हथियार के साथ एक अपराधी गिरफ्तार
कलुआही में गैस एजेंसी लूट कांड का एक आरोपी गिरफ्तार
बेतिया में इंटरस्टेट 7 साइबर क्रिमिनल गिरफ्तार :3 लाख कैश बरामद
औरतों को जीविका दीदी समूह से जुड़ना अनिवार्य है-बिहार सरकार
बॉम्बे हाईकोर्ट ने मराठा आरक्षण आंदोलन पर जताई चिंता है,क्यों?
मुख्य सचिव से मिले पुष्कर, पहले दिन ही शिक्षकों की समस्या रखी