पटना में अलग-अलग मामलों में 4 लोग गिरफ्तार
हत्या के प्रयास, रंगदारी और हथियार लहराने का है मामला, पुलिस ने छापेमारी कर दबोचा
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पटना पुलिस ने बाढ़ अनुमंडल में अलग-अलग मामलों में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। मामला हत्या के प्रयास, रंगदारी और हथियार लहराने का है। तीन मामलों में 4 गिरफ्तारी पहली गिरफ्तारी पंडारक थाना क्षेत्र में हुई जहां, हत्या के प्रयास मामले में दो आरोपियों सुजीत कुमार और गोपाल प्रसाद को गिरफ्तार किया गया। दोनों फरार चल रहे थे।
पंडारक थानाध्यक्ष ललित विजय ने बताया कि दो आरोपियों के घर छपेड़ातर आए हुए हैं। इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
दूसरी गिरफ्तारी रंगदारी मांगने के मामले में हुई, जहां पुलिस ने देर रात सरहन गांव में छापेमारी कर एक अभियुक्त पंकज कुमार उर्फ बटोरन पासवान को गिरफ्तार किया है।वहीं तीसरी गिरफ्तारी अनुमंडल के पचमहला थाना की पुलिस ने कट्टा लहराने की सूचना पर डुमरा गांव निवासी कन्हैया कुमार को गिरफ्तार किया है।
थाना अध्यक्ष शंकर झा ने बताया कि पुलिस को देखते ही युवक खेत की ओर भागने लगा। पुलिस ने आरोपी का पीछा कर खेत से उसे गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़े
छांगुर बाबा और उसके सहयोगियों के अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
एकमा में जिलाधिकारी ने मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का किया निरीक्षण, दिए जरूरी निर्देश
ब्रह्मर्षि वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव रजनीश राय का छपरा में भव्य स्वागत