होली पर विधि व्यवस्था को लेकर 442 मजिस्ट्रेट तैनात

होली पर विधि व्यवस्था को लेकर 442 मजिस्ट्रेट तैनात

पुलिस प्रशासन का सोशल मीडिया सेल एक्टिव

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

अफवाह और झूठी खबर फैलाने वालो पर रहेगी नजर और जाएंगे जेल

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

जिलाधिकारी पूर्वी चंपारण श्री सौरव जोरवाल के द्वारा होली के त्यौहार को सौहार्दपूर्ण वातावरण में शांतिपूर्ण एवं सद्भाव के साथ मनाने की सभी जिला वासियों से अपील की गई है। इस वर्ष होली का त्यौहार 14 एवं 15 मार्च को मनाये जाने की सूचना है। 13 मार्च की संध्या में होलीका दहन किया जाना है।

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा पूर्वी चंपारण जिला में चिन्हित किए गए 442 स्थलों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। यह प्रतिनियुक्ति सदर अनुमंडल मोतिहारी में 228 स्थानों पर, चकिया अनुमंडल में 88 स्थान पर, पकड़ीदयाल में 100, सिकरहना में 149,अरेराज में 32 एवं रक्सौल में 45 जगह को चिन्हित करते हुए वहां पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके लिए जॉइंट आर्डर निकाला गया है।

जॉइंट ऑर्डर में स्पष्ट निर्देश है कि बिना लाइसेंस के कोई भी होली का जुलूस निकालने की अनुमति नहीं देनी है, यदि किसी व्यक्ति या संस्था के द्वारा जुलूस निकालने की अनुमति की मांग की जाती है तो रूट एवं समय आदि को ध्यान में रखते हुए नियम के अनुसार अनुज्ञप्ति निर्गत करने का निर्देश दिया गया है। जुलूस के प्रमुख व्यक्तियों का मोबाइल नंबर एक पंजी में संधारित करने के लिए कहा गया है ताकि आवश्यकतानुसार उनसे संपर्क स्थापित किया जा सके। प्रत्येक थाना और प्रखंड स्तर पर क्विक रिस्पांस टीम का गठन करने का निर्देश दिया गया है साथ ही पंचायत स्तरीय टीम भी पंचायत सचिव एवं कर्मचारियों के नेतृत्व में गठन करने का निर्देश दिया गया है।

इस अवसर पर सूचना तंत्र को मजबूत करने एवं अनुमंडल स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित करने का निर्देश दिया गया है। जिला स्तर पर अलग से नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जो 0625 2-242418 पर लगातार कार्यरत रहेगा। नियंत्रण कक्ष में पदाधिकारी एवं कर्मियों की तीन शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गई है।
जिलाधिकारी के द्वारा अपील की गई है कि सभी लोग अच्छे से शांति एवं सद्भाव के साथ होली का पर्व मनाएं। कहीं कोई गड़बड़ी करने का प्रयास करेगा तो प्रशासन सख्ती से निपटेगा।

बताया गया है कि 13 मार्च को 10:00 बजे रात्रि के बाद होलिका दहन का समय निर्धारित है। इसको लेकर दिनांक 13 मार्च, 2025 के पूर्वाहन से सभी दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर तैनात हो जाएंगे और 16 मार्च 2025 के पूर्वाह्न तक कार्यरत रहेंगे।सभी अधिकारियों को कहा गया कि वे लगातार फील्ड में रहेंगे और भ्रमणशील रहेंगे। वे अपने वरीय पदाधिकारी के संपर्क में बने रहेंगे।

डीजे पर पूर्णत: रोक रहेगी। बाइकर्स गैंग पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल को निर्देश दिया गया की होलिका दहन के
चिन्हित जगह पर बिजली के तार आदि की जांच सुरक्षा की दृष्टि से ससमय करेंगे और आवश्यकतानुसार कार्रवाई करेंगे। अग्निशमन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया की वे इस दौरान अग्निशमन दस्ता को तैयार रखेंगे।

पुलिस अधीक्षक के द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया है की होली के दिन हुड़दंग करने वालों को बक्सा नहीं जाएगा और सोशल मीडिया पर पैनी नजर रहेगी इसके लिए साइबर सेल को एक्टिव कर दिया गया है। किसी भी स्थिति में पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से ही मानना है इसमें कहीं कोई गतिरोध पैदा करेगा तो उसके खिलाफ प्रशासन शक्ति से निपटेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!