बगौरा के मठिया मंदिर में 22 मार्च से शुरू होगी अष्टयाम।
श्री नारद मीडिया, उत्तम कुमार, दारौंदा, सिवान (बिहार)।
*श्रीनारद मीडिया पर देश, दुनिया और आस पास के खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक को क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुडे* 👇
https://chat.whatsapp.com/BVRxBtIatkvIj1UBT9ug3Whttps://chat.whatsapp.com/BVRxBtIatkvIj1UBT9ug3W
*टेलीग्राम पर श्रीनारद मीडिया के खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक को क्लिक कर हमारे अफिसियल टेलीग्राम चैनल से जुडे* 👇
t.me/snmediagroup
सिवान जिला के दारौंदा प्रखण्ड के बगौरा पंचायत के पूरब टोला में स्थित मठिया मंदिर के प्रांगण में हर साल की भांति इस साल भी शुभ अष्टयाम का आयोजन किया गया हैं।
मठिया के महंथ श्री प्रमोद दास महाराज जी ने बताया कि दो दिवसीय महायज्ञ अष्टयाम 22 मार्च 2025 शनिवार को शुरू होगी और 23 मार्च रविवार को समाप्त होगी।
उन्होंने कहा कि यह महायज्ञ समस्त ग्रामीणों के सहयोग से सम्पन्न होती हैं।
यज्ञ की पूर्णाहुति के दिन भंडारे का आयोजन भी किया जाता। इस दिन हजारों की संख्या में भक्त प्रसाद ग्रहण करते हैं।