
रामनवमी पर बगौरा में इसबार रामलल्ला की निकलेगी भव्य शोभायात्रा।
श्रीनारद मीडिया, दारौंदा, सिवान
*श्रीनारद मीडिया पर देश, दुनिया और आस पास के खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक को क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुडे* 👇
https://chat.whatsapp.com/BVRxBtIatkvIj1UBT9ug3Whttps://chat.whatsapp.com/BVRxBtIatkvIj1UBT9ug3W
*टेलीग्राम पर श्रीनारद मीडिया के खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक को क्लिक कर हमारे अफिसियल टेलीग्राम चैनल से जुडे* 👇
t.me/snmediagroup
सीवान जिला के दारौदा प्रखण्ड के बगौरा पंचायत के BDC अमित कुमार सिंह (भीम सिंह ) के नेतृत्व में 6 अप्रैल रविवार को राम जन्मोत्सव के सुअवसर पर रामनवमी के दिन शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में इस बार रथ के साथ रामलल्ला की भव्यरूप से शोभायात्रा बड़े – धूम से निकाली जायेगी।
इस दिन पूरा गाँव भगवा रंग के पताकों सें पट जायेगा।
जिसकी तैयारी जोरों पर चल रहीं हैं।
शोभायात्रा न्यू मार्केट केनरा बैंक के बगल में रामजानकी मंदिर से दिन में 2 बजें से निकलेगी। जुलूस में हाथी, घोड़े, बैण्ड – बाजे, नगाड़े के साथ – साथ हजारों की सख्या में रामभक्त अपने – अपने हाथों में झण्डे – पताके लेकर जय श्री राम के जयघोष लगाते हुए चलेंगे। जुलूस में मनमोहक झाकियां भी रहेंगी।
शोभायात्रा न्यूमार्केट से गढ़ के पूरब होते हुए, मठिया मंदिर, देवी द्वार, उदयनी टोला, शिव मोड़, पुरानी बाजार और चौबाह बाबा स्थान होते हुए, पुनः न्यू मार्केट राम जानकी मंदिर परिसर में जाकर सम्पन्न होगी। शोभायात्रा के दौरान जगह- जगह शीतल जल, नींबू शरबत की समुचित व्यवस्था रहेगी। शोभा यात्रा शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न होगी।

उन्होंने कहा कि भगवान राम का जन्म चैत माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को हुआ था। इस दिन को रामनवमी के रूप में मनाया जाता है।
भगवान के जन्म के इस खुशी में सभी लोंग उत्सव और आनंद मनाते हैं ।