वैशाख मास शिवरात्रि 26 अप्रैल शनिवार को।
श्री नारद मीडिया, दारौंदा, सिवान, बिहार
*श्रीनारद मीडिया पर देश, दुनिया और आस पास के खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक को क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुडे* 👇
https://chat.whatsapp.com/BVRxBtIatkvIj1UBT9ug3Whttps://chat.whatsapp.com/BVRxBtIatkvIj1UBT9ug3W
*टेलीग्राम पर श्रीनारद मीडिया के खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक को क्लिक कर हमारे अफिसियल टेलीग्राम चैनल से जुडे* 👇
t.me/snmediagroup
सिवान जिले के सभी प्रखंडो दारौंदा प्रखण्ड के क्षेत्रों में 26 अप्रैल, शनिवार को वैशाख मासशिवरात्रि मनाई जाएगी। यह दिन भगवान शिव की आराधना के लिए विशेष माना जाता है। हर माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाने वाली मासिक शिवरात्रि का वैशाख मास की यह शिवरात्रि विशेष पुण्यदायी मानी जाती है।
भक्त इस दिन व्रत रखकर रात्रि जागरण करते हैं और रुद्राभिषेक, महामृत्युंजय जाप, शिव चालीसा व शिव पुराण का पाठ करते हैं।
पुराणों के अनुसार, वैशाख मास की शिवरात्रि का विशेष महत्व इसलिए भी है क्योंकि यह गर्मी के प्रारंभिक चरण में आती है और भगवान शिव को जल अर्पण से प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने की भी भावना जुड़ी होती है। इस दिन जल, बेलपत्र, धतूरा, भांग, अक्षत, फल आदि से भगवान शिव का पूजन करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है।