RSC स्कूल के संस्थापक की तृतीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
श्री नारद मीडिया, दारौंदा, सिवान, बिहार।
*श्रीनारद मीडिया पर देश, दुनिया और आस पास के खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक को क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुडे* 👇
https://chat.whatsapp.com/BVRxBtIatkvIj1UBT9ug3Whttps://chat.whatsapp.com/BVRxBtIatkvIj1UBT9ug3W
*टेलीग्राम पर श्रीनारद मीडिया के खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक को क्लिक कर हमारे अफिसियल टेलीग्राम चैनल से जुडे* 👇
t.me/snmediagroup
सिवान जिला के दारौंदा प्रखंड अंतर्गत प्रतिष्ठित RSC पब्लिक स्कूल बगौरा के संस्थापक स्व. रामअशीष चौधरी जी की तृतीय पुण्यतिथि 11 मई को श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई।
इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में एक विशेष श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में शिक्षक, छात्र, अभिभावक एवं स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और रामअशीष जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई।
उपस्थित लोगों ने उनके व्यक्तित्व और कार्य के क्षेत्र में दिए गए योगदान को याद किया।
वक्ताओं ने बताया कि रामअशीष जी एक कुशल समाजसेवी थे। समाजसेवा के क्षेत्र में उनका अतुलनीय योगदान रहा। उन्होंने शिक्षा को गांव-गांव तक पहुँचाने का जो सपना देखा था, वह आज RSC पब्लिक स्कूल के रूप में फलीभूत हो रहा है।
विद्यालय के संचालक श्री बीरन यादव जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि “रामअशीष जी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा है। उनका सपना था कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करें और देश-समाज की सेवा करें। हम सभी मिलकर उनके सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
इस अवसर पर छात्रों के बीच पुरस्कार भी वितरण किया गया।
रामअशीष जी के परिवार के सदस्यों ने भी भावुक होकर उन्हें याद किया और सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस मौके पर मुखिया सहित अन्य गणमान्य लोंग भी उपस्थित थे।