आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर BLO को दिया गया प्रशिक्षण।
श्री नारद मीडिया, दारौंदा, सिवान, बिहार।
*श्रीनारद मीडिया पर देश, दुनिया और आस पास के खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक को क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुडे* 👇
https://chat.whatsapp.com/BVRxBtIatkvIj1UBT9ug3Whttps://chat.whatsapp.com/BVRxBtIatkvIj1UBT9ug3W
*टेलीग्राम पर श्रीनारद मीडिया के खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक को क्लिक कर हमारे अफिसियल टेलीग्राम चैनल से जुडे* 👇
t.me/snmediagroup
सिवान जिला के दारौंदा प्रखण्ड मुख्यालय के सभागार में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर गुरुवार को बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर धनंजय कुमार सिंह, कृष्ण मोहन मिश्रा, धीरेन्द्र प्रताप सिंह और दिलीप कुमार पंडित ने BLO को निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशों की जानकारी दी।
प्रशिक्षण सत्र का उद्घाटन सिवान के उप विकास आयुक्त ( DDC ), दारौंदा के प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) की उपस्थिति में हुआ।
उन्होंने BLO को संबोधित करते हुए कहा कि निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव संपन्न कराना प्रशासन की प्राथमिकता है, जिसमें BLO की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने BLO को मतदाता सूची का शुद्धिकरण, नए मतदाताओं का नामांकन, डुप्लीकेट नाम हटाने और दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाताओं को विशेष सुविधा देने जैसे विषयों पर विशेष ध्यान देने की अपील की।
मास्टर ट्रेनरों ने BLO को मतदाता सूची में सुधार की प्रक्रिया, वोटर हेल्पलाइन ऐप के इस्तेमाल, ईआरओ नेट पोर्टल पर कार्य करने की विधि और घर-घर जाकर सर्वेक्षण करने के तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी। साथ ही फॉर्म 6 नया नाम जोड़ना, फॉर्म 7 मृत व दोहरी प्रविष्टि को हटाना और 8 नाम सुधार करना, स्थानांतरण करना आदि को भरने के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी भी दी और बताया गया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या त्रुटि से चुनाव की प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है, इसलिए सभी कार्य तय समय सीमा के भीतर और सटीक रूप से पूरा करेंगे।
प्रशिक्षण में BLO ने विभिन्न तकनीकी विषयों पर अपने सवाल पूछे, जिनका विशेषज्ञों ने समाधान किया।
बीएलओ आशुतोष कुमार, सिकंदर कुमार, राघवेद्र भारती, विनोद सिंह, कुणाल कश्यप, मिथिलेश कुमार, उत्तम पाठक, ललन राम, प्रेमनाथ प्रसाद, लालदेव रावत, निमाई कृष्णा राय, विजय प्रसाद, मुकेश कुमार,, संजय प्रसाद, रमेश कुमार, संजय यादव, सुदीश महतो सहित अन्य बीएलओ उपस्थित थे।