संकुल स्तरीय मसाल प्रतियोगिता का शुभारंभ, 22 से 24 मई तक चलेगी प्रतियोगिता
श्री नारद मीडिया, दारौंदा, सिवान, बिहार।
*श्रीनारद मीडिया पर देश, दुनिया और आस पास के खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक को क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुडे* 👇
https://chat.whatsapp.com/BVRxBtIatkvIj1UBT9ug3Whttps://chat.whatsapp.com/BVRxBtIatkvIj1UBT9ug3W
*टेलीग्राम पर श्रीनारद मीडिया के खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक को क्लिक कर हमारे अफिसियल टेलीग्राम चैनल से जुडे* 👇
t.me/snmediagroup
सिवान जिला सहित पूरे प्रखंडाधीन संकुल केन्द्रो पर मसाल 2024 कार्यक्रम के तहत सरकारी विद्यालयों के प्रतिभावान खिलाड़ियों के चयन के लिए दूसरे दिन शुक्रवार को प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।यह 22 मई से शुरू हुई जो 24 मई तक चलेगी।
दारौंदा प्रखण्डाधीन सीआरसी लाल बहादुर शास्त्री हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज बगौरा के खेल के मैदान में कार्य क्रम का संकुल स्तरीय मसाल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ।
विद्यालय स्तर पर आयोजित मसाल प्रतियोगिता में चयनित बच्चें संकुल स्तरीय आयोजित प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों से आए प्रतिभागी विभिन्न खेल विधाओं में अपनी प्रतिभा का दमखम दिखा रहे हैं।
संकुल स्तरीय इस प्रतियोगिता के संयोजक प्रवीण तिवारी व सीआरसीसी के नेतृत्व में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रवीण तिवारी ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान समुचित व्यवस्था उपलब्ध की गई हैं।
उन्होंने कहा CRC स्तरीय खेल में चयनित बच्चें BRC स्तरीय खेल में जायेंगे।इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन कर उनकी प्रतिभा के लिए उपयुक्त मंच प्रदान करना हैं तथा विद्यार्थियों के शारीरिक विकास के साथ-साथ उनमें टीम भावना, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता का विकास करना हैं।
प्रतियोगितमें विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। दर्शकों की उपस्थिति और उत्साह भी देखने लायक रहा।
प्रतियोगिता के समापन दिवस यानी 24 मई को विजेताओं को पुरस्कार वितरण समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
श्री तिवारी ने बताया कि प्रतियोगिता की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।