नागपंचमी 29 जुलाई को श्रद्धा और आस्था के साथ मनाई जाएगी।
श्रीनारद मीडिया, दारौंदा, सिवान (बिहार)।
*श्रीनारद मीडिया पर देश, दुनिया और आस पास के खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक को क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुडे* 👇
https://chat.whatsapp.com/BVRxBtIatkvIj1UBT9ug3Whttps://chat.whatsapp.com/BVRxBtIatkvIj1UBT9ug3W
*टेलीग्राम पर श्रीनारद मीडिया के खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक को क्लिक कर हमारे अफिसियल टेलीग्राम चैनल से जुडे* 👇
t.me/snmediagroup
सिवान जिला सहित दारौंदा प्रखण्ड के सभी क्षेत्रों में सावन माह की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाने वाली श्री नागपंचमी इस वर्ष 29 जुलाई मंगलवार को श्रद्धा और भक्ति भाव से मनाई जाएगी।
हिंदू पंचांग के अनुसार, इस दिन नाग देवताओं की पूजा का विशेष महत्व होता है।
यह तिथि नागों की कृपा प्राप्त करने तथा सर्प दोष से मुक्ति पाने के लिए उत्तम मानी जाती हैं।
आज के दिन गाय के गोबर, बालू व पीली सरसों को
पंडितों से अभिमंत्रित कराकर गृह -द्वार के दोनों तरफ दीवारों पर गोबर से नाग देवता की आकृति बनाकर दूध, लावा, अक्षत, दूर्वा आदि अर्पित कर नाग देवता की पूजन करते हैं।
जिससे नागगण संतुष्ट होते हैं तथा पूजनकर्ता के सात कुलों तक सर्प भय नहीं होता है। शहरों में भी मंदिरों में विशेष पूजन और कथा का आयोजन होता है।
पंडितों के अनुसार, नाग पंचमी के दिन सर्प को दूध पिलाने तथा उन्हें पूजने से व्यक्ति के जीवन में शांति, समृद्धि और सुरक्षा बनी रहती है। साथ ही यह भी माना जाता है कि इस दिन पूजा करने से कालसर्प दोष और सर्प भय से मुक्ति मिलती है।