बगौरा के पंडित रवि पाठक के घर सावन माह पर रुद्राभिषेक का आयोजन हुआ।
श्रीनारद मीडिया, दारौंदा, सिवान (बिहार)।
सिवान जिले के दारौंदा प्रखंड के बगौरा गढ़ के पूरब स्थित पंडित श्री रवि पाठक जी के आवास पर सावन के पावन माह के अवसर पर पूरे श्रद्धा और भक्ति भाव से रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। यह आयोजन हर साल की भांति इस वर्ष भी पूरे परिवार के कल्याण और सुख-समृद्धि की कामना के साथ संपन्न हुआ।
रुद्राभिषेक का विधिवत संचालन बगौरा के ही पंडित कमल किशोर पाण्डेय जी के सानिध्य में हुआ। सुबह से ही पूजा-पाठ की तैयारियां आरंभ हो गई थीं। भगवान शिव की मूर्ति को गंगाजल, दूध, दही, शहद, घी और पंचामृत से स्नान कराया गया। साथ ही बेलपत्र, धतूरा, आक फूल और विभिन्न प्रकार के फूलों से भगवान का श्रृंगार किया गया। मंत्रोच्चारण और वैदिक विधि से पूजन अर्चन हुआ।
पूजा में पाठक परिवार के सभी सदस्य, रिश्तेदार और पड़ोसी श्रद्धापूर्वक शामिल हुए। पंडित कमल किशोर पाण्डेय ने रुद्राभिषेक के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सावन माह भगवान शिव की आराधना के लिए अत्यंत फलदायी माना जाता है और रुद्राभिषेक से जीवन में शांति, समृद्धि और सुख की प्राप्ति होती है।
पूरे कार्यक्रम के दौरान भक्तजन ‘हर-हर महादेव’ और ‘बोल बम’ के जयकारों से माहौल को भक्तिमय बनाते रहे। पूजा के उपरांत उपस्थित सभी लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया गया।