रक्षाबंधन के अवसर पर बहनों ने भाई की कलाई पर बांधी राखी।

रक्षाबंधन के अवसर पर बहनों ने भाई की कलाई पर बांधी राखी।

श्रीनारद मीडिया, दारौंदा, सिवान (बिहार)।

सिवान जिला सहित दारौंदा प्रखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों में 9 अगस्त शनिवार को रक्षाबंधन का पर्व पूरे हर्षोल्लास और परंपरागत रीति-रिवाज के साथ मनाया गया। सुबह से ही घर-घर में उत्साह का माहौल देखने को मिला। बहनों ने पूजा की थाली सजाकर अपने भाई की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना करते हुए उनकी कलाई पर राखी बांधी। इसके बाद भाइयों ने भी बहनों को उपहार और मिठाई देकर अपने प्यार और सम्मान का इज़हार किया।

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow

इस अवसर पर घरों में विशेष पकवान भी बनाए गए। कई जगहों पर महिलाएं और बच्चियां पारंपरिक पोशाक में सजी-धजी नजर आईं। राखी बांधने से पहले बहनों ने भाई की आरती उतारी, माथे पर तिलक लगाया और मिठाई खिलाकर उन्हें शुभकामनाएं दीं। बदले में भाइयों ने जीवनभर बहनों की रक्षा करने का संकल्प लिया।

ग्रामीण क्षेत्रों में भी रक्षाबंधन का उल्लास देखने को मिला। गांवों में सुबह से ही बाजारों में चहल-पहल रही, जहां लोग मिठाई, राखी और पूजा सामग्री की खरीदारी करते दिखे। कई परिवारों में दूर-दराज से आए भाई-बहन इस खास मौके पर एक साथ मिलकर खुशियां मनाते नजर आए। छोटे-छोटे बच्चों में भी इस पर्व को लेकर खास उत्साह था।
रक्षाबंधन का यह पर्व हर साल सावन माह की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाता है और यह पर्व भाई-बहन के अटूट रिश्ते का प्रतीक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!