सावन के अंतिम दिन बाबा उमानाथ का भव्य श्रृंगार, मंदिर परिसर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़।
श्रीनारद मीडिया, दारौंदा, सिवान, (बिहार)।
सिवान जिला के दारौंदा प्रखण्ड के बगौरा स्थित शिवाला उमानाथ मंदिर में सावन माह के अंतिम दिन शनिवार को भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला। इस अवसर पर पंडित नितेश पाण्डेय के नेतृत्व में बाबा उमानाथ का भव्य श्रृंगार किया गया, जिसमें दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की आवाजाही शुरू हो गई थी। भक्तजन गंगाजल, बेलपत्र, धतूरा, भांग और विभिन्न प्रकार के फूल लेकर बाबा के दरबार में पहुंचे। पंडित नितेश पाण्डेय ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच बाबा का जलाभिषेक और रुद्राभिषेक कराया। इसके बाद बाबा रंग-बिरंगे फूलों की माला, आकर्षक वस्त्र और सुगंधित चंदन से अलंकृत किया गया। पूरा मंदिर परिसर फूलों की खुशबू और मंत्रध्वनि से गूंज उठा।
श्रृंगार के बाद श्रद्धालुओं के लिए विशेष दर्शन की व्यवस्था की गई, ताकि सभी भक्त बिना किसी अवरोध के बाबा का आशीर्वाद प्राप्त कर सकें। भक्तजन ‘बोल बम’ और ‘हर हर महादेव’ के जयकारों के साथ बाबा के दिव्य रूप का दर्शन कर अभिभूत हो रहे थे। महिलाओं ने भक्ति गीत और सावनी झूमर गाकर माहौल को और भी आध्यात्मिक बना दिया।
मंदिर समिति के सदस्यों ने श्रद्धालुओं के लिए जल, प्रसाद और बैठने की व्यवस्था की। श्रृंगार दर्शन के बाद सभी भक्तों को महाप्रसाद वितरित किया गया।
पंडित नितेश पाण्डेय ने कहा कि सावन माह शिवभक्ति का सर्वोत्तम समय है और इस बार का अंतिम दिन भक्तों की अभूतपूर्व उपस्थिति और उनकी आस्था के कारण विशेष बन गया।